KL Rahul: स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। हालांकि उनका हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है। केएल राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 23 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी राउंड 2 के लिए कर्णाटक की ओर से जगह नहीं मिली है। कर्णाटक ने 20 जनवरी को अपने दल का ऐलान कर दिया है। लेकिन केएल राहुल का दल में नाम नहीं है। टीम की कमान मयंक अग्रवाल को दी गई है।
केएल राहुल को नहीं मिली जगह
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लगभग सभी स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि राहुल कर्णाटक से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। लेकिन कोहनी की चोट की वजह से स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया। कर्णाटक का मुकाबला 23 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाला है। मयंक अग्रवाल ने हाल ही में अपनी कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल दिखाया था और फाइनल में विदर्भ को हराकर खिताबी मुकाबला जीता था। ऐसे में उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए भी कप्तान चुन लिया गया है। मयंक के अलावा श्रेयास गोपाल को कर्णाटक का उपकप्तान बनाया गया है।
वहीं दूसरी ओर मुंबई से रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे भी भाग लेने वाले हैं। पंजाब की टीम से शुभमन गिल तो सौराष्ट्र की टीम से रवींद्र जडेजा भी रणजी खेलेंगे।
KL Rahul is not part of the Karnataka Ranji trophy squad for their sixth-round clash against Punjab#KLRahul #RanjiTrophy https://t.co/jPevvlEon3
---विज्ञापन---— IndiaTVSports (@IndiaTVSports) January 20, 2025
खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल
राहुल ने हाल ही में भारत का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया में किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कंगारुओं के खिलाफ खासा कमाल नहीं किया। राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में केवल दो अर्धशतक बनाए थे। इसके अलावा उनका बल्ला खामोश रहा था। आखिरी 6 पारियों की बात करें तो स्टार बल्लेबाज ने 4*, 84,0,24,13 और 4 रन बनाए हैं।
रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना