---विज्ञापन---

खेल

रोहित-कार्तिक सहित केएल राहुल ने एक झटके में तोड़ दिया 4 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर में हो गया बड़ा करिश्मा

KL Rahul: केएल राहुल ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक साथ 4 भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से महफिल लूट ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 27, 2025 12:31

KL Rahul: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत ने 0 रन के स्कोर पर ही 2 कीमती विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद राहुल की संयम भरी बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को खूब परेशान कर दिया। राहुल ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई। अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोहित शर्मा, मुरली विजय सहित 4 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड एक झटके में ही तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

केएल राहुल का कमाल

केएल राहुल ने एक झटके में ही रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय और यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड की सरजमीं पर बतौर भारतीय टेस्ट में सबसे ज्याद 50+ स्कोर बनाने का कीर्तिमान सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 5 बार 50+ स्कोर बनाया है। लेकिन अब दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने कुल 4 बार ऐसा कारनामा कर दिया है। इसके अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, मुरली विजय और दिनेश कार्तिक ने कुल 3 बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में 50+ स्कोर बनाया है।

केएल राहुल का दमदार प्रदर्शन

चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने भारत को 0 के स्कोर पर ही साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा झटका दे दिया था। लेकिन इसके बाद केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और अर्धशतक जमा दिया। इसके अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतक बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। केएल राहुल चौथे जिन का खेल खत्म होने जाने तक 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि गिल 78 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

क्रमांक खिलाड़ी का नाम 50+ स्कोर की संख्या वर्ष
1 सुनील गावस्कर 5 1979
2 केएल राहुल 4* 2025
3 दिनेश कार्तिक 3 2007
4 मुरली विजय 3 2014
5 रोहित शर्मा 3 2021/22
6 यशस्वी जायसवाल 3 2025

 

 

First published on: Jul 27, 2025 05:00 AM

संबंधित खबरें