KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहा है।
इस मैच में आरसीबी की तरफ से खेलने उतरे विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह उनका 400वां टी20 मुकाबला है, जिससे वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित और दिनेश कार्तिक के क्लब में शामिल हुए विराट कोहली
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने अब तक 448 मुकाबले खेले हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 412 मैच खेले हैं। अब विराट कोहली भी इस सूची में शामिल हो गए हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 400 मैच खेले हैं।
The iconic Virat Kohli goes down the ground 😎
Sit back and enjoy his exquisite stroke play 🎁🍿@RCBTweets race away to 80/0 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/w4imLyZgbA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
कोहली ने आरसीबी के लिए 268 मैच खेले हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके नाम 127 मुकाबले दर्ज हैं। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की टीम की तरफ से भी 5 टी20 मैच खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 448 मैच
- दिनेश कार्तिक – 412 मैच
- विराट कोहली – 400 मैच
- एमएस धोनी – 391 मैच
- सुरेश रैना – 336 मैच
KKR ने बनाया बड़ा स्कोर
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ शनिवार को यहां 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए।
केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली, जबकि सुनील नारायण ने 44 रन का अहम योगदान दिया। वहीं, आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।