KKR vs GT Dream Team: पंजाब किंग्स के खिलाफ शर्मसार होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। केकेआर लास्ट मैच में 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई थी। टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। दूसरी ओर, गुजरात की टीम जीत के विजय रथ पर सवार है। गुजरात ने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी थी। आइए आपको बताते हैं ईडन गार्डन्स के मैदान पर होने वाले इस मैच में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत रातोंरात पलटने का दमखम रखते हैं।
दो विकेटकीपर होंगे सही विकल्प
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और क्विंटन डिकॉक सबसे अच्छी चॉइस होंगे। बटलर का बल्ला इस सीजन जमकर चला है। पिछले मैच में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 54 गेंदों में 97 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान बटलर ने 11 चौके 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे। वहीं, डिकॉक ईडन गार्डन्स की बैटिंग पिच पर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
तीन बल्लेबाज होंगे असरदार
साई सुदर्शन, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे आपकी ड्रीम टीम में होने चाहिए। सुदर्शन ने इस सीजन अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। आईपीएल 2025 में सुदर्शन अभी तक खेले 7 मैचों में 365 रन ठोक चुके हैं। वहीं, गुजरात के कप्तान गिल भी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। रहाणे केकेआर के उन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जो इस साल फॉर्म में नजर आए हैं। कप्तान के तौर पर आप शुभमन गिल पर भरोसा दिखा सकते हैं, क्योंकि इस मैदान पर उन्हें खेलने का काफी अनुभव मौजूद है।
नरेन-रसेल दिला सकते हैं ढेरों पॉइंट
ऑलराउंडर के तौर पर हमने अपनी ड्रीम टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को चुना है। नरेन पारी का आगाज करने के साथ-साथ चार ओवर का स्पेल भी फेंकते हुए दिखाई देंगे। पिछले कुछ मैच में नरेन के लिए गेंद से काफी अच्छे रहे हैं। वहीं, रसेल अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। रसेल को ग्रैंड लीग में कप्तान भी बनाया जा सकता है।
बेस्ट चॉइस ये 4 गेंदबाज
मैच ईडन गार्डन्स के मैदान पर होना है ऐसे में वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा हर हाल में आपकी टीम में होने चाहिए। इन दोनों का रिकॉर्ड इस ग्राउंड पर जबरदस्त रहा है। गुजरात की ओर से सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को रखना सही होगा। प्रसिद्ध ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट निकाले थे और पर्पल कैप उनके पास ही है।
KKR vs GT Dream Team
विकेटकीपर – जोस बटलर, क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज – साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (उपकप्तान), आंद्रे रसेल
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा