Khaleel Ahmed: इंग्लैंड की धरती पर एक भारतीय गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से महफिल लूट ली है। चार ओवर में 4 विकेट लेते हुए इंडियन बॉलर ने इंग्लैंड लायंस के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। इंग्लैंड में अपनी लहराती हुई गेंदों से खलील अहमद ने विपक्षी टीम के बैटर्स की नाक में खूब दम किया। अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन शुरुआती विकेटों के लिए तरसी भारतीय टीम की खलील ने जबरदस्त वापसी कराई। खलील के घातक स्पेल के चलते इंग्लैंड लायंस मैच में अब पूरी तरह से बैकफुट पर है। खलील को दूसरे छोर से अंशुल कंबोज और तुषार देशपांडे का बढ़िया साथ मिला।
खलील ने बरपाया कहर
इंडिया-ए द्वारा बनाए गए 348 रनों के जवाब में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर गंवाया। हालांकि, इसके बाद टॉम हेन्स और एमिलियो गे ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हेन्स 54 रन बनाकर आउट हुए, जबकि एमिलियो ने 71 रन की दमदार पारी खेली। इसके बाद शुरू हुआ खलील अहमद का घातक स्पेल। खलील ने अपना पहला शिकार जॉर्डन कॉक्स को बनाया। 219 के स्कोर पर इंग्लैंड लायंस को चौथा झटका लगा।
KHALEEL AHMED HAS TAKEN 4 WICKETS IN 4 OVERS 🤯
10-1-39-0 to 14-1-51-4 vs England Lions. pic.twitter.com/1KCl4cvxOO
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2025
चार ओवर में 4 विकेट
अभी स्कोर बोर्ड में चार ही रन और जुड़े थे कि खलील ने कप्तान जेम्स रीव को भी पवेलियन की राह दिखा दी। जॉर्ज हिल को भारतीय तेज गेंदबाज ने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें जीरो पर चलता किया। क्रिस वोक्स की भी पारी का अंत खलील की गेंद पर हुआ। वोक्स को खलील ने 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस तरह से चार ओवर के अंदर ही खलील ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला।
219 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड लायंस की टीम ने 229 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 7 विकेट गंवा दिए। इससे पहले भारत-ए की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 रन की जबरदस्त पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरैल ने 52 रन जड़े, जिसके बूते टीम 348 रन बनाने में सफल रही।