Kashif Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि मैच के पहले दिन पाकिस्तानी खिलाड़ी काशिफ अली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया, जो आमतौर पर क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ी काशिफ अली बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए और वह डायमंड डक का शिकार हो गए। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में केवल दो ही खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में डायमंड डक का शिकार हुए हैं और दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के ही हैं। इससे पहले टेस्ट डेब्यू में डायमंड डक का शिकार साल 2003 में उमर गुल हुए थे। इसके अलावा अब काशिफ अली वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में डायमंड डक का शिकार होने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
Pakistan’s Kashif Ali was run out without facing a single ball on his Test debut. 🤯
In the 147-year history of Test cricket, only two players have been dismissed for a diamond duck on their debut match, and both are from Pakistan.
---विज्ञापन---Diamond duck on Test debut:
Umar Gul vs 🇧🇩,… pic.twitter.com/iS3Z71aS4t— All Cricket Records (@Cric_records45) January 25, 2025
क्या होता है डायमंड डक?
क्रिकेट में डायमंड डक का शिकार एक खिलाड़ी तब होता है, जब कोई खिलाड़ी बिना गेंद खेले ही पवेलियन लौट जाता है। वहीं गोल्डन डक उसे कहा जाता है, जब कोई खिलाड़ी अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो जाए।
ऐसा है मैच का हाल
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहला दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने अपने नाम किया। पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 41.1 ओवर में 163/10 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 6 विकेट लिए थे। साथ ही इस खिलाड़ी ने हैट्रिक विकेट भी लिया था। वहीं पाकिस्तान भी अपनी पहली पारी में 154 रनों पर ही सिमट गई। टीम का कोई भी मुख्य बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 9 रनों से पीछे हो गई है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy में पाकिस्तान की तकदीर पलटेगा 38 साल का स्पिनर! हैट्रिक दिला सकती है टीम में एंट्री