---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: करुण नायर को क्यों किया टीम से बाहर? अजीत अगरकर ने किया खुलासा

India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के साथ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड दौरे पर करुण को 8 साल के बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। करुण को टीम से बाहर करने को लेकर अजीत अगरकर का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 25, 2025 13:59
Karun Nair
Karun Nair

India vs West Indies Test Series: टीम इंडिया को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा, जिसको लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल एकबार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में करुण नायर को मौका नहीं दिया है, जबकि इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए करुण की 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी।

करुण नायर को क्यों नहीं मिला मौका?

करुण नायर को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। अब वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में करुण नायर की जगह देवदत्त पड्डिकल को शामिल किया गया है। इसको लेकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा “हमें करुण नायर से और उम्मीद थी, सिर्फ एक पारी से नहीं। पडिक्कल ज्यादा मौके दे सकते हैं। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन हालात में यह संभव नहीं है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम आई सामने

श्रेयस अय्यर को लेकर अजीत अगरकर ने कहा “श्रेयस अय्यर एक सीनियर खिलाड़ी हैं, वे इंडिया ए के कप्तान भी रह चुके हैं। हम कई खिलाड़ियों में एक लीडर के गुण तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्भाग्य से श्रेयस अपनी फिटनेस के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। सबसे बढ़कर, हम चाहते हैं कि वे खेलें और अच्छा खेलें।”

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन।

ये भी पढ़ें:-BCCI ने किया कई टीमों का ऐलान, श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए मिली कप्तानी

First published on: Sep 25, 2025 01:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.