---विज्ञापन---

NZ vs SL: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, रॉस टेलर को पछाड़कर बने नंबर वन

NZ vs SL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एक बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा करते हुए रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Sep 22, 2024 21:04
Share :
Kane Williamson
Kane Williamson

Kane Williamson Record: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विलियमसन अब अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन ने अब तक 359 इंटरनेशनल मैचों में 18213 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ा, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18199 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

विलियमसन ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

पूर्व कीवी कप्तान ने श्रीलंका टीम के खिलाफ पहले मैच की दोनों पारियों में 55 और 30 रन बनाए। 34 साल के इस बल्लेबाज ने 2023 में अपने देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रनों के रॉस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बता दें कि 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को भारत पर जीत दिलाने वाले विलियमसन ने 10 अगस्त 2010 को दांबुला में भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के जरिए टीम के लिए डेब्यू किया था।

न्यूजीलैंड को WTC खिताब जिता चुके हैं विलियमसन 

उनका टेस्ट डेब्यू भी 4 नवंबर 2010 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ हुआ था और उन्होंने अपना पहला टी-20 मैच 15 अक्टूबर 2011 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट मैचों में 8828 रन बनाए हैं और 165 वनडे और 93 टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 6811 और 2575 रन हैं।

वह 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान थे, लेकिन दोनों ही मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: दूसरे टेस्ट मैच से पहले 3 भारतीय खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन, बुरी तरीके से हुए फ्लॉप

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Sep 22, 2024 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें