---विज्ञापन---

खेल

केन विलियमसन को लेकर संजीव गोयनका की पोस्ट वायरल, लखनऊ सुपर जायंट्स में मिली अहम जिम्मेदारी

Kane Williamson Joins LSG: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में केन विलियमसन की वापसी हुई है, जिसकी जानकारी एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने दी है. पिछले सीजन मेगा ऑक्शन में विलियमसन अनसोल्ड रहे थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Oct 16, 2025 13:17
Kane Williamson-sanjiv goenka
Kane Williamson-sanjiv goenka

Kane Williamson Joins LSG: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं थे, उन्हें पिछले सीजन कोई खरीदार नहीं मिला था. वहीं अब आईपीएल 2026 में केन विलियमसन की वापसी होने वाली है. आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में केन विलियमसन की वापसी हुई है, जिसकी जानकारी एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने दी है.

विलियमसन को LSG में मिली बड़ी जिम्मेदारी

आईपीएल 2026 में केन विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे, हालांकि वे एलएसजी के साथ किसी बल्लेबाज या खिलाड़ी के तौर पर नहीं जुड़ें हैं. विलियमसन को एलएसजी में रणनीतिक सलाहकार के रूप में जगह मिली है.

---विज्ञापन---

इसको लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने लिखा “केन सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा रहे हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार के रूप में उनकी नई भूमिका में उनका स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. उनकी नेतृत्व क्षमता, रणनीतिक अंतर्दृष्टि, खेल की गहरी समझ और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए एक अमूल्य योगदान बनाती है.”

ये भी पढ़ें:-37 चौके, 1 छक्का… बिहार के लाल ने रणजी ट्रॉफी में मचाया गदर, ठोक दिया पहला दोहरा शतक

---विज्ञापन---

10 साल आईपीएल में खेले हैं केन विलियमसन

आईपीएल में केन विलियमसन ने बतौर खिलाड़ी 79 मैच खेले हैं, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2128 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.62 का रहा है. आईपीएल में उनके बल्ले से 18 अर्धशतक निकले हैं. साल 2018 उनके लिए काफी शानदार रहा था, इस सीरीज विलियमसन सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप विनर भी थे. साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 735 रन बनाए थे.

2 साल केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे, आईपीएल 2023 और 2024 में विलियमसन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. इसके अलावा एसए20 लीग में विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइजी की दूसरी टीम डरबन सुपर जायंट्स के लिए भी खेले हैं.

ये भी पढ़ें:-वुमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? मिल गया रास्ता, करना होगा ये जरुरी काम

First published on: Oct 16, 2025 01:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.