Kagiso Rabada: बांग्लादेश क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश दूसरा मैच 29 अक्तूबर से खेल रही है। हालांकि इस मैच में मेहमान अफ्रीका अब तक बांग्ला टाइगर्स पर भारी नजर आ रही है। मैच के तीसरे दिन कगिसो रबाडा पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे। इस कामयाबी के बाद उन्होंने 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रबाडा ने रचा कीर्तिमान
रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाया और टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने के मामले में उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल कादिर सहित न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया। रबाडा ने अपने टेस्ट करियर का 16वां 5 विकेट हॉल लिया, जबकि पाकिस्तानी गेंदबाज अब्दुल कादिर और दानिश कनेरिया ने अपने टेस्ट करियर में 15 बार ऐसा कारनामा किया था। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने भी अब तक अपने टेस्ट करियर में 15 बार पांच विकेट हॉल लिया है।
5-wicket haul for Kagiso Rabada! 🔥🇿🇦
Our pace ace strikes again, tearing through the Bangladesh lineup with pure class and power!
---विज्ञापन---Hats off, to the best to ever do it KG! 💥🏏 #WozaNawe #BePartOfIt #BANvSA pic.twitter.com/EBdwNa4qRa
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 31, 2024
शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं रबाडा
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और पहली पारी में 3 विकेट, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए थे। पहली पारी में 3 विकेट लेते ही रबाडा टेस्ट में दुनिया के सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने डेल स्टेन और वकार युनिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा था।
आईसीसी रैंकिंग में गाड़ा झंडा
पहले मैच में 9 विकेट लेने के बाद रबाडा ने आईसीसी रैंकिंग में भी अपना झंडा गाड़ा। वह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और जोश हेजलुड को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंचे थे। रबाडा ने अब तक खेले गए 65 टेस्ट मैच में 308 विकेट अपने नाम किए है। वहीं 101 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 157 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 65 टी-20 मैच में उन्होंने 71 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात