---विज्ञापन---

खेल

जॉनी बेयरस्टो का आया तूफान, 12 बाउंड्री के दम पर जड़ा तूफानी अर्धशतक

Jonny Bairstow: द हंड्रेड लीग में वेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 10, 2025 13:25

Jonny Bairstow: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड लीग खेली जा रही है। टूर्नामेंट का छठा मुकाबला वेल्श फायर बनाम लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया। इस मैच में वेल्श फायर की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन की अगुवाई वाली लंदन स्पिरिट ने मुकाबला 8 रनों से अपने नाम किया है।

जोनी बेयरस्टो का धमाल

लंदन स्पिरिट के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने अपनी बल्लेबाजी का समा बांध दिया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उनके अलावा वेल्श फायर के लिए कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। इसलिए उनकी टीम विशाल स्कोर नहीं बना सकी है। बेयरस्टो ने 50 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए। इस तरह उन्होंने इस मैच में केवल 12 बांउंड्री अपने नाम की। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 का रहा।

---विज्ञापन---

ऐसा था मैच का हाल

लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमी स्मिथ ने 26 और एश्टन टर्नर ने 24 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में वेल्श फायर 100 गेंदों में 155 रन ही बना सकी। वेल्श शायर की ओर से बेयरस्टो के अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा प्रभावित नहीं कर सका। क्रिस ग्रीन ने 21 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। लंदन स्पिरिट ने अंत में 8 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 10, 2025 01:20 PM

संबंधित खबरें