---विज्ञापन---

खेल

टी-20 विश्व कप 2026 से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, अहम सदस्य हो जाएगा अलग

Jonathan Trott: अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए सोमवार 3 नवंबर को बुरी खबर आई है. टीम का अहम सदस्य टी-20 विश्व कप 2026 के बाद अलग हो जाएगा. अफगानिस्तान के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. इस सदस्य ने टीम के लिए शानदार काम किया था. हालांकि अब मेगा इवेंट के बाद अफगान को इस अहम सदस्य की कमी महसूस हो सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 3, 2025 18:58

Jonathan Trott: टी-20 विश्व कप 2026 को लेकर अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रही हैं. इस बार भी टी-20 विश्व कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. कुल 20 टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी-20 सीरीज में भाग लेने वाली हैं. हालांकि टी-20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. मेगा इवेंट के बाद टूर्नामेंट का अहम सदस्य साथ छोड़ देगा.

अहम सदस्य छोड़ेगा साथ

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया है कि जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल टी-20 विश्व कप 2026 के बाद समाप्त हो जाएगा. जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान के लिए बतौर हेड कोच शानदार खेल दिखाया है. ट्रॉट ने साल 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट का कार्यकाल संभाला था. उनकी कोचिंग में अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन भी किया.

---विज्ञापन---

ट्रॉट ने अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के साथ काम करना और उनके जुनून, दृढ़ता और महानता हासिल करने की उनकी भूख को देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है. हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और मैं हमेशा अफगान क्रिकेट का समर्थक बना रहूंगा. मैं टीम और अफगान लोगों को आने वाले वर्षों में निरंतर सफलता की कामना करता हूं.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि एसीबी मानता है कि कोचिंग में बदलाव वैश्विक क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र का एक स्वाभाविक हिस्सा है. जैसे-जैसे टीमें विकसित होती हैं, वैसे-वैसे उनके नेतृत्व और रणनीतिक जरूरतें भी बदलती हैं. कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम हमेशा के लिए एक ही कोच के अधीन नहीं रहती है.

ये भी पढ़ें:- Harmanpreet Kaur Net Worth: लग्जरी कार-आलीशान बंगला… इतने करोड़ की मालकिन हैं वर्ल्ड चैंपियन कप्तान हरमनप्रीत

ट्रॉट का शानदार करियर

44 साल के ट्रॉट ने साउथ अफ्रीका के लिए 44.08 की औसत के साथ 3835 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक के अलावा 19 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 68 वनडे मैच में उन्होंने 51.25 की औसत के साथ 2819 रन बनाए हैं. वहीं, 7 टी-20 मैच में उन्होंने 23 की औसत के साथ 138 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- कौन हैं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले अमोल मजूमदार? बनाए 11 हजार रन, फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

First published on: Nov 03, 2025 06:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.