Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह रविवार को आईसीसी के नए बॉस चुने गए हैं। इस बात की घोषणा खुद आईसीसी ने की है। जय शाह मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने इस बार चेयरमैन पद के लिए दावेदारी नहीं पेश की। जय शाह इस साल अगस्त में आईसीसी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। लेकिन अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
A new chapter of global cricket begins today with Jay Shah starting his tenure as ICC Chair.
---विज्ञापन---Details: https://t.co/y8RKJEvXvl pic.twitter.com/Fse4qrRS7a
— ICC (@ICC) December 1, 2024
---विज्ञापन---
पहले भाषण में जय शाह ने क्या कहा
आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में उन्होंने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने और महिलाओं के खेल के विकास को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है और मैं आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्ड के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे हैं और दुनियाभर के फैंस के लिए क्रिकेट को और भी आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’
यह भी पढे़ं: WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से टीम इंडिया को फायदा, पूरी तरह बदला गया समीकरण
क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्सुक हूं- जय शाह
उन्होंने आगे कहा, ‘हम क्रिकेट में महिलाओं की भागेदारी में तेजी लाने पर भी काम कर रहे हैं। क्रिकेट में ग्लोबल लेवल पर अपार संभावनाए हैं और मैं इन अवसरों को भुनाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
बतौर क्रिकेट प्रशासक बेहद अनुभवी हैं शाह
बता दें कि शाह के पास क्रिकेट प्रशासन का काफी अनुभव है। उनकी यात्रा 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से शुरू हुई, जहां उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2019 में शाह बीसीसीआई के सबसे कम उम्र के सचिव बने और यह पद उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका संभालने तक संभाला। शाह ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया और आईसीसी की फाइनेंस और कमिर्शियल मामलों की कमिटी की अध्यक्षता की।
यह भी पढे़ं: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी