---विज्ञापन---

कभी भारत पर भारी पड़ा था ये दिग्गज, अब बना न्यूजीलैंड टीम का गेंदबाजी कोच

Jacob Oram New Zealand Bowling Coach: भारत के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने अपने नए गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है। कभी इस दिग्गज ने भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Aug 29, 2024 08:48
Share :
Jacob Oram
Jacob Oram

Jacob Oram New Zealand Bowling Coach: इस साल न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के नए बॉलिंग कोच का ऐलान कर दिया है। साल 2023 वनडे विश्व कप के बाद से न्यूजीलैंड की टीम बिना गेंदबाजी कोच के खेल रही थी, लेकिन अब ये पद जैकब ओरम ने भर दिया है। जी हां जैकब ओरम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। ये वहीं जैकब ओरम हैं जो एक बार टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर भारी पड़े थे।

इससे पहले बने थे अंतरिम कोच

साल 2014 में जैकब ओरम ने अपना कोचिंग करियर शुरू किया था। इससे पहले जैकब न्यूजीलैंड टीम के अंतरिम गेंदबाजी कोच बने थे। उनकी कोचिंग में कीवी टीम ने बांग्लादेश के साथ पिछले साल टेस्ट सीरीज खेली थी। ये सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। कोचिंग करियर की शुरुआत में जैकब को न्यूजीलैंड ए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। इतना ही जैकब टी20 विश्व कप 2024 में भी कीवी टीम के साथ थे। 7 अक्टूबर को जैकब गेंदबाजी कोच का पद संभालेंगे।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, शुभमन गिल की कर रहे आलोचना

भारत के खिलाफ की थी शानदार गेंदबाजी

साल 2002 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के एक मैच में जैकब ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। गेंदबाजी करते हुए जैकब ओरम ने मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते टीम इंडिया महज 108 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

जैकब ओरम ने न्यूजीलैंड के लिए 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी20 मैच खेले थे। 33 टेस्ट मैचों में जैकब ने गेंदबाजी करते हुए 60 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 1780 रन बनाए थे। इसके अलावा वनडे में 173 विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 2434 रन बनाए थे। वहीं 36 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट में झटके थे 166 विकेट

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Aug 29, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें