---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, ऑक्शन से पहले आया चौंकाने वाला अपडेट

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया है. लेकिन ऑक्शन से पहले एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है. इस बार 4 सुपरस्टार खिलड़ी आईपीएल में खेलते नहीं दिखाई देंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Dec 2, 2025 11:12
Glenn Maxwell-Faf du Plessis
Glenn Maxwell-Faf du Plessis

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसमें कई भारतीय और विदेशी स्टार प्लेयर्स का नाम शामिल है. इसी बीच एक चौंकाने वाली अपडेट सामने आई है. इस बार 4 बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे. इनमें से एक खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है, जबकि 2 प्लेयर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने का फैसला कर सबको चौंका दिया है.

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ये 4 सुपरस्टार

दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने IPL 2026 के बजाय PSL में खेलने का फैसला किया है. फाफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर IPL से संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि दोनों PSL में किस टीम के लिए खेलेंगे.

---विज्ञापन---

फाफ के अलावा, वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी हाल ही में संन्यास का ऐलान किया. रसेल अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए ‘पावर कोच’ की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलाराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया है. उनका नाम नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट से गायब है. मैक्सवेल के इस फैसले से हर कोई हैरान हैं.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के शतक पर रोहित शर्मा ने क्या कहा था? अर्शदीप सिंह ने खोला वायरल वीडियो का राज!

मैक्सवेल भी लेंगे IPL से संन्यास?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, मैक्सवेल को उंगली में फ्रैक्चर की वजह से आधे सीजन से बाहर रहना पड़ा. उन्हें 7 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 48 रन बनाए. चोट के बाद पंजाब ने उन्हें मिचेल ओवेन से रिप्लेस कर दिया था.

अब IPL 2026 के लिए नाम रजिस्टर न करना मैक्सवेल के करियर के अंत का संकेत भी माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके आईपीएल से रिटायरमेंट की अटकलें भी लग रही हैं. बता दें कि, मैक्सवेल चार IPL टीमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, RCB और पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 141 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2819 रन बनाए और 41 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस में कौन-कौन से क्रिकेटर? लिस्ट में शामिल सिर्फ दो भारतीय

First published on: Dec 02, 2025 11:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.