---विज्ञापन---

खेल

टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास पर विराट कोहली ने एक साल बाद तोड़ी चुप्पी, कर दिया बड़ा खुलासा

Virat Kohli: पिछले साल भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 3, 2025 08:19
Virat Kohli

Virat Kohli Retirement: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ही नहीं बल्कि उसके सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विराट कोहली अभी ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं और जल्द ही पहले पायदान पर आ सकते हैं। उन्होंने अब टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने पर बात की है।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास क्यों लिया। आरसीबी के एक कार्यक्रम के दौरान विराट ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास पर बड़ा खुलासा किया है। इस पॉडकास्ट में वह मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर से बात कर रहे हैं। मयंती ने जब उनसे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास के बारे में पूछा तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस सवाल के जवाब में विराट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें बदली हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: IPL 2025: हैदराबाद की हार से बदला Points Table का हाल, RCB को झटका देते हुए GT का दबदबा

ताकि वे दबाव झेल सकें- विराट

उन्होंने कहा, ‘यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि मुझे लगा कि खिलाड़ियों का नया ग्रुप तैयार है और उनके पास समय है। 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले नए खिलाड़ियों को ढलने के लिए 2 साल की जरूरत है, ताकि वे दबाव झेल सकें, दुनिया के कई हिस्सों में खेल सकें और वर्ल्ड शुरू होने से पहले पर्याप्त मैच खेल सकें।’

शानदार है विराट का टी-20 इंटरनेशनल करियर

बता दें कि विराट का टी-20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 125 मैच खेले हैं और 4188 रन बनाए हैं। कोहली ने इतने रन 48.69 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 फिफ्टी शामिल हैं। वह भारत की वनडे, चैम्पियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढे़ं: IPL 2025: ‘मैं भी इस हार का जिम्मेदार हूं’, GT के खिलाफ मैच के बाद जानें क्यों कमिंस ने कही ये बात

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 03, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें