IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. आज यानी 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच महामुकाबला होने वाला है. इस मैच में सबकी नजर विराट कोहली पर रहेगी, जो इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ जब विराट चेपॉक में धमाल मचाने उतरेंगे तो उनके निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है. आज 51 रन बनाते ही धोनी डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं.
डेविड वॉर्नर से आगे निकलेंगे विराट कोहली?
विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर से आगे निकल सकते हैं. फिलहास सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 मैचों में 1134 रन बनाए हैं, जबकि विराट चेन्नी के खिलाफ 34 मैचों में 37.37 के औसत और 125.46 के स्ट्राइक रेट से 1084 रन बना चुके हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है. अब अगर कोहली आज 51 रन बना लेते हैं तो वॉर्नर का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1. डेविड वॉर्नर-1134 रन (पंजाब किंग्स के खिलाफ)
2. विराट कोहली-1130 रन (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ)
3. विराट कोहली- 1104 रन (पंजाब किंग्स के खिलाफ)
4. डेविड वॉर्नर-1093 रन (केकेआर के खिलाफ)
5. विराट कोहली-1084 रन (CSK के खिलाफ)
6. रोहित शर्मा-1083 रन (केकेआर के खिलाफ)
1100 रन का आंकड़ा छूने के करीब विराट
आईपीएल में रनों का अंबार लगा चुके विराट कोहली अब तक दो बार एक टीम के खिलाफ 1100+ रन बना चुके हैं. उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की है. अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 1100 रन पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 16 रन चाहिए.
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 में विराट ने 10 मैचों में 63.29 की औसत से 443 रन किए हैं. वो ऑरेंज कैप की रेस में 5वें नंबर पर बने हुए हैं. कोहली ने 39 चौके और 13 सिक्स भी जमाए. वो इस सीजन आरसीबी के टॉप रन स्कोरर हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB-CSK मैच पर मंडरा रहा खतरा, जानें एम चिन्नास्वामी में मौसम का हाल