IPL 2025: कल यानी 17 मई से आईपीएल 2025 रिस्टार्ट हो रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों टीमें बेंगलुरु में है। वहीं बेंगलुरु में बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के बीच आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड मैदान में मस्ती करते दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मैदान में तैरते दिखे टिम डेविड
दरअसल बारिश के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पानी भर गया था। जिसमें टिम डेविड को तैरते हुए देखा गया। बारिश के बीच ये धाकड़ खिलाड़ी जमकर मस्ती करता हुआ दिखाई दिया। बारिश का मजा लेकर ये खिलाड़ी फिर आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पहुंचा। इस दौरान टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जोर-जोर से हंसते हुए तालियां बजाकर टिम डेविड का स्वागत किया। टिम डेविड के इस मस्ती भरे वीडियो को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।
Tim David enjoying rain and swimming at Chinnaswamy stadium. 😀👌
– A beautiful Video! ❤️
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 16, 2025
टिम डेविड ने अभी तक किया कमाल का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में टिम डेविड आरसीबी का हिस्सा है, मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब ये खिलाड़ी हर मैच में अपनी छाप छोड़ रहा है। आईपीएल 2025 में अभी तक बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने 193.75 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। ये अर्धशतक टिम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसे समय में लगाया था जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी, हालांकि इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टिम डेविड प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
Morphers activated. Our 𝑷𝒐𝒘𝒆𝒓 𝑹𝒂𝒏𝒈𝒆𝒓𝒔 are back. 🙌
Right on time and ready to strike! ⚡👊 pic.twitter.com/ExyTQBYshD
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 15, 2025
प्लेऑफ का टिकट हासिल करने उतरेगी RCB
आरसीबी का सीजन-18 में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। अभी तक आरसीबी ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 16 अंक के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। अब आरसीबी केकेआर को हराकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब होगी अनसोल्ड प्लेयर की एंट्री? इस खिलाड़ी का बनेगा रिप्लेसमेंट