IPL 2025 का खिताब कौन सी टीम जीतेगी? ये बड़ा सवाल है. इस सवाल के बीच भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्वयाणी की है. उन्होंने इस सीजन में चैंपियन बनने की प्रबल दावदेार टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. गावस्कर ने बताया है कि सीजन के आखिर में कौन सी टीम खिताब जीतेगी. गावस्कर ने उस टीम का नाम लिया है, जो पिछले 17 सीजन से खिताब के लिए तरस रही है. ये टीम कोई और नहीं बल्कि RCB है, जिसने आईपीएल 2025 में कमाल का खेल दिखाया है.
सुनील गावस्कर के मुताबिक ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस सीजन की सबसे मजबूत दावेदार है. RCB का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है. रजत पाटीदार की कप्तानी में इस टीम ने अब तक खेले गए 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की. वो इस वक्त 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है.
गावस्कर ने बताई RCB की ताकत
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि RCB ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है.
MI से आगे RCB को रखा
गावस्कर गावस्कर ने ये भी माना कि पिछले लगातार 6 मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस RCB की ताकत का मुकाबला करने के करीब है, लेकिन उन्होंने RCB को खिताब की दौड़ में थोड़ा आगे बताया. गावस्कर ने कहा ‘RCB की बल्लेबाजी और फील्डिंग शानदार रही है. मुंबई इंडियंस करीब है, लेकिन RCB के पास बढ़त है. सवाल यह है कि क्या वे इस लय को बनाए रख सकते हैं.’
ग्रुप स्टेज में बचे हैं चार मुकाबले
आईपीएल 2025 में RCB ने अब तक 10 मैचों में से 7 जीते हैं, जबकि 3 में हार का सामना किया है. टीम के ग्रुप स्टेज के चार मैच अभी बचे हैं, जिनमें से तीन उनके घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे. घरेलू मैदान का रिकॉर्ड उनके लिए चुनौती बन सकता है. 3 मई यानी आज RCB का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा, जिसे उन्होंने पहले हाफ में हराया था. इस साल CSK पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन RCB के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सिर्फ 1 छक्का ठोककर बड़ा धमाका करेंगे MS Dhoni, इस मामले में बनेंगे नंबर वन
IPL 2025: ये 3 चीजें विराट कोहली को बनाती हैं खास, तारीफ में क्या बोलीं ऐश्वर्या राय बच्चन?