---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: धोनी को लेकर BCCI के इस फैसले से नाखुश सुनील गावस्कर, उठाई बड़ी मांग

IPL 2025: एमएस धोनी 43 साल की उम्र में भी आईपीएल खेल रहे हैं। सीएसके ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इसको लेकर अब सुनील गावस्कर नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 6, 2025 11:31

IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एकबार फिर से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। धोनी के फैंस उनको हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं और सीजन-18 में धोनी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटने कर लिया था, हालांकि इस सीजन अभी तक धोनी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद धोनी सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन टीम अब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने धोनी को आईपीएल में खिलाने को लेकर बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाया है।

---विज्ञापन---

बीसीसीआई के फैसले से क्यों नाखुश हुए गावस्कर?

स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा “इतने सालों में किसी ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी को याद करना मुश्किल है जिसे बड़ी रकम में खरीदा गया हो और जिसने टीम में शामिल होने को सही ठहराया हो। बीसीसीआई को इस फैसले को पलटना चाहिए और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा के लिए इन खिलाड़ियों को दिए जाने वाले वेतन की सीमा में बदलाव करना चाहिए।”

सीएसके के लिए बेहद खराब रहा सीजन-18

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है। बाहर तो छोड़ों ये टीम अपने घर पर भी जीत हासिल नहीं कर पा रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत मे रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके की कप्तानी करते हुए देखा गया था, लेकिन इंजरी के चलते गायकवाड़ के बाहर होने के बाद एक बार फिर से धोनी ने कप्तानी संभाली।

अभी तक सीएसके ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैचों में ही धोनी की टीम जीत पाई है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भी सीएसके सबसे आखिरी पायदान पर बनी हुई है और टूर्मानेंट से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच RCB को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, ट्रेविस हेड का Headache भी खत्म!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: May 06, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें