---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: क्या SRH के खिलाफ मैच खेलेंगे शुभमन गिल? चोट पर आया बड़ा अपडेट

Shubman Gill: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में पीठ में ऐंठन हुई थी।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 2, 2025 14:27
Shubman Gill

Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब टीम पर संकट के बादल छा गए हैं, जहां कप्तान गिल पूरी तरह फिट नहीं है। गिल को पीठ में ऐंठन की वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में बाहर बैठना पड़ा था। उनकी चोट पर अब टीम के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने अपडेट दिया है।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सोलंकी ने कहा कि टीम गिल के साथ बहुत सावधान रहने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम को पूरा भरोसा है कि गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट होंगे। उन्होंने कहा, ‘उनकी पीठ में थोड़ी ऐंठन थी। हम बस इसके लेकर सावधानी बरत रहे हैं। हमें भरोसा है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हार्दिक तुम योद्धा हो… आंख पर लगे 7 टांके, लेकिन फिर भी नहीं मानी हार, दिखाया गजब का कमिटमेंट

गुजरात की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पांच में से दो मैच जीतने होंगे। गिल की बात करें तो उनका आईपीएल 2025 में अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है, जहां उन्होंने 9 मैचों में 389 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम चार फिफ्टी शामिल हैं। इस सीजन में उनका औसत 48.62 का है।

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, दासुन शनाका, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 02, 2025 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें