Sanju Samson IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी। दोनों ही टीमों ने निर्धारित ओवरों में 188 रन बनाए थे, जिसके बाद सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला। सुपर ओवर में बैटिंग के लिए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने सभी को चौंकाते हुए शिमरोन हेटमायर और रियान पराग को भेजा। यहां सभी को उम्मीद थी कि दिल्ली के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलने वाले नीतीश राणा को बैटिंग का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हेटमायर और पराग की जोड़ी दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने सिर्फ 11 रन ही बना सकी, जिससे दिल्ली को 12 रनों का टारगेट मिला। टीम के हारने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस का मानना था कि अगर सैमसन नीतीश को सुपर ओवर में बैटिंग कराते, तो नतीजा कुछ और होता।
END OF A TERRIFIC KNOCK BY NITISH…!!!
– 51 runs from 28 balls, continuing his very good touch in this season, have played some impact knocks for Rajasthan, A very good Buy. pic.twitter.com/g8ikP6QSbD
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2025
यह भी पढ़ें: BGT में हार के बाद टीम इंडिया में शुरू हुए बड़े बदलाव, कोच गंभीर के दोस्त पर गाज!
मैनेजमेंट फैसला लेता है- नीतीश
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश से इसी मामले पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, मैनेजमेंट फैसला लेता है, कोई एक व्यक्ति नहीं। कप्तान के साथ दो अन्य सीनियर खिलाड़ी और कोच भी होते हैं। अगर शिमरोन हेटमायर ने दो छक्के लगाए होते, तो आप यह सवाल नहीं पूछते।’ उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ के बीच चर्चा के आधार पर फैसले लिए जाते हैं।’
हमने एक बड़ा शॉट कम खेला- नीतीश
उन्होंने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति कभी भी इस तरह के फैसले नहीं लेता। मैनेजमेंट और सहयोगी स्टाफ ऐसी चीजों पर चर्चा करने के लिए मौजूद होते हैं। अगर फैसला हमारे पक्ष में होता, तो आपका सवाल अलग होता। अगर संदीप शर्मा ने सुपर ओवर में अच्छी गेंदबाजी की होती, तो यह सवाल नहीं आता। हमने एक बड़ा शॉट कम खेला। हमने सुपर ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य रखा था।’
यह भी पढ़ें: PSL 2025: राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से मचाया ‘कोहराम’, रिजवान की टीम पर अकेले पड़ा भारी