IPL 2025 Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन काफी शानदार रहा है। पंत पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद अब ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री हो चुकी है। एलएसजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा है। जिसके बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदने का कारण बताया है।
LSG मे क्यों पंत को खरीदा?
मेगा ऑक्शन से पहले ही ऋषभ पंत को लेकर ये अटकलें लगाई जा रही थी कि ये खिलाड़ी इस बार नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है और अंत में हुआ ऐसा ही। वहीं एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदने की वजह भी बताई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक संजीव गोयनका ने बताया कि, नहीं, बिल्कुल नहीं। यह घमंड की बात नहीं है। अहंकार नहीं है। हमने अपनी रणनीति के एक प्रमुख हिस्से के रूप में पंत को ध्यान में रखते हुए नीलामी की योजना बनाई थी और उसी के अनुसार बजट बनाया था।”
“Ego Nahi Hai”: LSG Owner Sanjiv Goenka On Buying Rishabh Pant For Rs 27 Crore At IPL 2025 Auction https://t.co/tXNSt0Nx7w pic.twitter.com/wDBjkd3F1X
— Adam (@Toyertoys5) November 28, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी शॉ पर लग रहे ये आरोप, पूर्व कोच का भी बयान आया सामने
ऑक्शन का उद्देश्य संतुलित टीम बनाना था
आगे संजीव गोयनका ने कहा कि नीलामी में हमारा उद्देश्य सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदना नहीं था, बल्कि एक संतुलित टीम तैयार करना था। पंत के अलावा टीम दो तेज गेंदबाजों को खरीदना चाहती थी। जिसमें फ्रेंचाइजी ने भुवनेश्वर कुमार को भी खरीदने मन बनाया था, लेकिन भुवी को एलएसजी खरीद नहीं पाई। जिसके बाद एलएसजी ने आवेश खान और आकाश दीप का रुख किया। आवेश को एलएसजी ने 9.75 करोड़ और आकाश दीप को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
#RishabhPant became the highest paid player in #IPL history ➡️ ₹2⃣7⃣ CR 🔥 @bhogleharsha & @joybhattacharj share their thoughts on #LSG‘s staggering buy, on #CricbuzzLive #IPL2025 #IPLAuction pic.twitter.com/UtgHhqBGtl
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 27, 2024
LSG ने 13 प्लेयर्स खरीदें
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 खिलाड़ियों को खरीदा है। जिसमें 6 बल्लेबाज और 7 गेंदबाज शामिल हैं। एलएसजी ने सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में 27 करोड़ रुपये खर्च करके ऋषभ पंत को खरीदा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राहुल या डु प्लेसिस नहीं, ये खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान