Riyan Parag Fine: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिए तगड़ा जुर्माना लगाया गया है। इस रोमांचक मैच में राजस्थान को तो छह रन से जीत मिली, लेकिन टीम के कप्तान रियान पराग की मुश्किलें बढ़ गईं। रियान से पहले रविवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगा था। रियान पराग पर लगे जुर्माने को लेकर बीसीसीआई ने कहा, ‘चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत रियान पराग की टीम का इस सीजन का पहला अपराध था, इसलिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’
Reaction from Captain Riyan Parag after winning the match 😀👌 pic.twitter.com/DTrPqVHgcj
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
हार्दिक पर भी लगा था बैन
बता दें कि हार्दिक को आईपीएल 2024 में तीन बार इस अपराध के लिए दंडित किया गया था, जिसके बाद उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान को आईपीएल 2025 के पहले मैच में टीम से बाहर होना पड़ा था। हालाँकि, इस बार नियम बदल गए हैं, जहां इसकी वजह से किसी खिलाड़ी पर बैन नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: धोनी पर फिर भारी पड़े संदीप शर्मा, फैंस को याद आया आईपीएल 2023 वाला मैच
मैच का ऐसा रहा हाल
टॉस हारने के बाद रियान पराग और उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम ने पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। उनके जल्दी आउट होने के बाद नितीश राणा और संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। नितीश ने यहां सिर्फ 36 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली, जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
CSK के काम ना आई गायकवाड़ की 63 रनों की पारी
उन्होंने इस दौरान आईपीएल 2025 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। राजस्थान से मिले 183 रनों के टारगेट के जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित ओवरों में 176 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: W,W,W…हसरंगा ने निकाली CSK के बल्लेबाजों की हेकड़ी, फिर भी नहीं बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’