---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: गुजरात की हार से फंस गया टॉप 2 का खेल, ऐसा हुआ तो RCB की हो जाएगी मौज, समझिए सभी समीकरण

IPL 2025 Playoffs: चेन्नई के खिलाफ गुजरात को मिली करारी हार ने प्लेऑफ की टॉप 2 के लिए जारी जंग को और भी रोमांचक बना दिया है।

Author Shubham Mishra Updated: May 25, 2025 19:43
IPL 2025

IPL 2025 Playoffs: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को 83 रनों से रौंद डाला। इस सीजन पहली बार सीएसके की टीम अपनी फुल फॉर्म में नजर आई। हालांकि, गुजरात की हार से अब टॉप टू का खेल और भी रोमांचक हो चला है। शुभमन गिल की सेना को अब टॉप 2 में रहने के लिए बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। आरसीबी के पास अब टेबल टॉपर बनने का सुनहरा चांस भी होगा। मगर प्लेऑफ का आधे से ज्यादा गेम सिर्फ एक ही मैच से तय हो जाएगा। क्या बन रहे हैं सभी समीकरण वो आइए आपको समझाते हैं।

हारकर फंस गई गुजरात

चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 231 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम महज 147 रन बनाकर ढेर हो गई। इस हार के साथ ही अब गुजरात को टॉप टू में फिनिश करने के लिए बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। लीग स्टेज का अंत गुजरात ने 14 मैचों में 9 जीत के साथ कुल 18 पॉइंट के साथ किया। गुजरात को अब अगर टॉप 2 में फिनिश करना है तो टीम को यह दुआ करनी होगी कि पंजाब किंग्स और आरसीबी अपना-अपना आखिरी मैच हार जाएं। पंजाब की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होनी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है।

---विज्ञापन---

एक मैच से साफ होगी तस्वीर

आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होनी है। यह वो मुकाबला है, जिससे टॉप दो की कहानी काफी हद तक साफ हो जाएगी। अब अगर मुंबई पंजाब को हरा देती है, तो श्रेयस अय्यर की सेना का टॉप टू में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर का टिकट हासिल कर लेगी। अब अगर बारिश की वजह से पंजाब बनाम मुंबई का मैच रद्द हो जाता है, तो ऐसी सिचुएशन में गुजरात टॉप टू का टिकट हासिल कर लेगी।

आरसीबी के पास सुनहरा मौका

आरसीबी के पास टेबल टॉपर बनने का सुनहरा मौका होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने आखिरी लीग मैच में लखनऊ को पटखनी देने में सफल रहती है, तो टीम आसानी से पहले क्वालिफायर में पहुंच जाएगी। अब अगर मुंबई पंजाब को हरा देती है तो ऐसी स्थिति में आरसीबी जीत के साथ टेबल में टॉप पर रहते हुए लीग स्टेज को फिनिश करेगी। वहीं, अगर लखनऊ के नवाब आरसीबी को हरा देते हैं, तो गुजरात पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

First published on: May 25, 2025 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें