DC vs LSG: आईपीएल 2025 में फैंस को सोमवार को एक जबरदस्त मैच देखने को मिला, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से मात दी। टीम की इस जीत में आशुतोष शर्मा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 66 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम की जीत पर मुहर लगाई। उन्हें इस जोरदार पारी के लिए मैच का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। टीम की इस स्पेशल जीत के बाद टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि आखिरी ओवर में उनकी और आशुतोष के बीच क्या बातचीत हुई।
मोहित ने कहा, ‘मैंने आशुतोष से बोला कि भाई मैं तुझे एक बॉल ही दूंगा। तो इस पर उसने बोला कि वो उस पर छक्का मार देगा। इसके बाद मैंने उसे बोला कि फिर मुझे ओवर की चार बॉल खेलने दे।’ इस मैच में आशुतोष उस समय खेलने उतरे, जब टीम 66 रनों पर ही पांच विकेट गंवा चुकी थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ Dream Team: ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं करोड़पति, बल्ले और गेंद से उड़ाते हैं ‘गर्दा’
आशुतोष ने खेली 66 रनों की पारी
इसके बाद पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने मात्र 31 गेंदों पर 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे दिल्ली को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत मिली और सुनिश्चित हुआ कि वे अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करें। उनकी इस पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे।
विपराज ने दिया 39 रनों का योगदान
मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीतने में सफल रहेगी, लेकिन आशुतोष और डेब्यूटेंट विपराज निगम को कुछ और ही मंजूर था। विपराज ने अपने डेब्यू मैच में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 15 गेंदों पर 39 रनों की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल की खुशी में ऐसे शामिल हुई दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम, सेलिब्रेशन VIDEO वायरल