IPL 2025: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भाग ना लेने का बड़ा फैसला लिया। उन्होंने तीन बार IPL ऑक्शन में हिस्सा लिया है और दो बार सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं (2017 में 14.50 करोड़ रुपये और 2018 में 12.50 करोड़ रुपये)। 2023 में भी वह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे और 16.25 करोड़ रुपये में बिके थे। हालांकि, इस बार उन्हें लगता था कि वह और ज्यादा कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऑक्शन से दूर रहना ही बेहतर समझा। इसके पीछे उनका मुख्य कारण था अपनी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के करियर को लंबा करना और फिटनेस पर ध्यान देना है।
स्टोक्स ने किया खुलासा
स्टोक्स का मानना है कि अब उनका शरीर थकने लगा है और उन्हें ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का शेड्यूल बहुत ही व्यस्त है और 2025 में ICC चैंपियन्स ट्रॉफी भी होनी है। इसलिए स्टोक्स ने सोचा कि उन्हें ऐसे टूर्नामेंट्स पर ध्यान देना चाहिए, जो इंग्लैंड के लिए ज्यादा जरूरी हों। उन्होंने BBC स्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “अब मैं अपने करियर के आखिरी हिस्से में हूं, और मुझे अपनी सेहत का खास ध्यान रखना है ताकि मैं जितना हो सके क्रिकेट खेल सकूं।”
IPL की जगह कौई और टूर्नामेंट खेलेंगे
स्टोक्स ने IPL को छोड़कर साउथ अफ्रीका के SA T20 टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट IPL की तुलना में बहुत छोटा है और यह जनवरी से फरवरी तक चलता है। इस दौरान वह अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमिटमेंट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के बीच बेहतर संतुलन बना सकेंगे। स्टोक्स ने कहा, “यह मेरे करियर को लंबा करने के लिए सही फैसला है। मैं इंग्लैंड की टीम के लिए जितना हो सके खेलना चाहता हूं, और यह निर्णय मुझे अपनी सेहत और फिटनेस का ध्यान रखते हुए लिया है।”