---विज्ञापन---

IPL 2025 Mega Auctions में शामिल होंगे 4 दिग्गज बल्लेबाज, जो जीत चुके हैं ऑरेंज कैप

IPL 2025 Mega Auctions: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चार पूर्व ऑरेंज कैप विजेता भाग लेंगे। ये खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं और किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों के अनुभव से IPL 2025 में रोमांच और भी बढ़ सकता है।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 20, 2024 19:23
Share :
ipl mega auction 2025

IPL 2025 Mega Auctions: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ बड़े नाम हिस्सा लेंगे, जिनमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीती है। ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है, जो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। इस बार, चार पूर्व ऑरेंज कैप विजेता मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ये खिलाड़ी अपने अनुभव और दमदार प्रदर्शन से किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 में ऑक्शन में उतरेंगे।

David Warner

---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर (David Warner)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। वॉर्नर ने अब तक 3 बार ऑरेंज कैप जीती है – 2015, 2017 और 2019 में। उनकी बल्लेबाजी का दम पूरी दुनिया मानती है और वह किसी भी टीम के लिए शानदार ऑप्शन हो सकते हैं।

Kane Williamson

---विज्ञापन---

केन विलियमसन (Kane Williamson)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को गुजरात टाइटन्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। उन्होंने 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप जीती थी। विलियमसन की कप्तानी और बल्लेबाजी का अनुभव किसी भी टीम के लिए बहुमूल्य हो सकता है।

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul)

भारत के स्टार बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। राहुल ने 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। वह अपने आक्रामक और क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। बटलर ने 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप जीती थी। वह किसी भी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 20, 2024 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें