IPL 2025 LSG vs CSK: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन ये लखनऊ की तीसरी हार है। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान तो ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, लेकिन कप्तानी में पंत एक बड़ी गलती कर गए जिसकी अब जमकर चर्चा हो रही है।
पंत से हुई बड़ी गलती
सीएसके के खिलाफ ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इस मैच में पंत के बल्ले से सीजन-18 का पहला अर्धशतक निकला, लेकिन मैच के अंत में पंत का गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल करना है ये फैसला गलत साबित हो गया। दरअसल 18 ओवर तर सीएसके का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन था। हर किसी को लग रहा था कि पंत 19वां ओवर रवि बिश्नोई से डलवाएंगे, क्योंकि रवि बिश्नोई का एक ओवर बचा था और उन्होंने 3 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट भी चटका रखे थे, लेकिन पंत ने 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर से करवाया। जिसमें शार्दुल को 19 रन पड़े। इस ओवर में ही सीएसके की जीत लगभग तय हो गई थी। अंत में कप्तान ऋषभ का शार्दुल ठाकुर से 19वां ओवर करवाने का फैसला गलत साबित हुआ।
‘#Dhoni के विरुद्ध #Pant से बतौर कप्तान हुई गेंदबाज़ी परिवर्तनों में चूक’@TiwaryManoj और @RohanGava9 ने किया विश्लेषण, Cricbuzz Live हिन्दी पर #IPL2025 #MSDhoni #LSGvCSK pic.twitter.com/9sZL8CHam1
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2025
---विज्ञापन---
सीएसके ने 5 विकेट से जीत लिया था मैच
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 166 रन बनाए थे। एलएसजी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए थे। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 30, अब्दुल समद ने 20 और आयुष बदोनी ने 22 रन की पारी खेली थी। वहीं सीएसके की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और मथीसा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
Ravi Bishnoi said, “everybody knows what MS Dhoni can do when it’s his day”. pic.twitter.com/qYRrHif0rF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
इसके बाद सीएसके ने 167 रम के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सीएसके की तरफ से शिवम दुबे मे सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली तो वहीं धोनी ने नाबद 26 रन बनाए थे। ये इस सीजन सीएसके की 7 मैचों में दूसरी जीत है। फिलहाल 4 पॉइंट्स के साथ सीएसके आखिरी पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- LSG vs CSK: ‘आप डरपोक क्रिकेट नहीं…’ क्या धोनी का रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी को लेकर था इशारा?