---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: 16 अंक के बाद भी इन टीमों को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, देखें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

IPL 2025 की 17 मई से एक बार फिर से शुरुआत होने जा रही है, जहां शनिवार को बेंगलुरु की भिड़ंत कोलकाता से होगी। एक नजर डालते हैं लीग के लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 14, 2025 12:29
IPL 2025 Points Table

IPL 2025 Points Table: तमाम मुश्किलों के बाद आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। 17 मई से इस लीग की शुरुआत होने जा रही है, जहां शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भिडे़ंगे। आईपीएल का मौजूदा सीजन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां गुजरात टाइटंस और आरसीबी की टीम 16 पॉइंट्स हासिल करने के बाद भी प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर सकी हैं। इसके पीछे की वजह इस सीजन में टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है, साथ ही नेट रन रेट ने भी अहम भूमिका निभाई है।

टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक लीग में 57 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी एक भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। इस सीज़न में कम से कम चार टीमों ने 14 या उससे पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिससे टॉप 4 की रेस बेहद रोमांच हो गई है। इससे एक बार फिर से यह बात पक्की हो गई है कि पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन ही किसी टीम की अंतिम चार में जगह पक्की कर सकता है।

---विज्ञापन---


एक नजर आईपीएल 2025 के लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-

टीम मैच जीते हारे नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट (NRR)
गुजरात टाइटंस 11 8 3 0 16 +0.793
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 11 8 3 0 16 +0.482
पंजाब किंग्स 11 7 3 1 15 +0.376
मुंबई इंडियंस 12 7 5 0 14 +1.156
दिल्ली कैपिटल्स 11 6 4 1 13 +0.362
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 5 6 1 11 +0.193
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 10 -0.469
सनराइजर्स हैदराबाद (एलिमिनेट) 11 3 7 1 7 -1.192
राजस्थान रॉयल्स (एलिमिनेट) 12 3 9 0 6 -0.718
चेन्नई सुपर किंग्स (एलिमिनेट) 12 3 9 0 6 -0.992

गुजरात की टीम टॉप पर

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस इस समय 11 मैचों में 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। लीग स्टेज के आखिर में केवल चार टीमों के 18 पॉइंट्स तक पहुंचने की संभावना के साथ गुजरात इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है। टीम के तीन मैच बचे हैं और उसकी फॉर्म को देखते हुए उसका प्लेऑफ में पहुंचना काफी हद तक तय है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के क्रिकेट फैंस को खास तोहफा देने की तैयारी में BCCI, जल्द कर सकती है ऐलान

First published on: May 14, 2025 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें