IPL 2025 Points Table: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 204 रन लगाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी। सुनील नरेन की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने तीन विकेट चटकाए। फाफ डु प्लेसिस की 45 गेंदों में खेली गई 62 रन की पारी भी दिल्ली की नैया को पार नहीं लगा सकी। दिल्ली की लगातार दूसरी हार ने प्वाइंट्स टेबल को रोमांचक बना दिया है।
प्वाइंट्स टेबल हुआ रोमांचक
दिल्ली कैपिटल्स को मिली लगातार दूसरी हार से प्वाइंट्स टेबल रोमांचक हो चली है। हालांकि, हार के बावजूद दिल्ली के दबंग टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार हैं। 10 मैचों में दिल्ली के कुल 12 पॉइंट हैं। गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर काबिज है, जबकि मुंबई इंडियंस दूसरे नंबर पर मौजूद है। 14 पॉइंट के साथ आरसीबी टेबल में सबसे ऊपर बैठी हुई है। दिल्ली के घर में जीत दर्ज करने के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर भी बरकरार है। केकेआर के अब 10 मैचों में कुल 9 पॉइंट हो गए हैं। चेन्नई और सनाइरजर्स हैदराबाद को छोड़ दें, तो लगभग हर टीम अभी प्लेऑफ की रेस में बरकरार दिख रही है।
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
– RCB remains at the Top. 🔥 pic.twitter.com/I72NbJO0ID
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2025
केकेआर ने मारा मैदान
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 44 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह ने 25 गेंदों में 36 रन ठोके। गुरबाज ने 26 और नरेन ने 27 रन का योगदान दिया, जिसके चलते केकेआर स्कोर बोर्ड पर 204 रन लगाने में सफल रही। वहीं, 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट गंवाकर स्कोर बोर्ड पर 190 रन ही बना सकी। फाफ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 62 रन जड़े, तो अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 रन ठोके। विपराज निगम ने अंतिम ओवरों में 19 गेंदों में 38 रन ठोके, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं हुए।