---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: केएल राहुल ने एक्स बॉस संजीव गोयनका से लिया परफेक्ट ‘बदला’, जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे LSG के मालिक

KL Rahul Revenge Rrom Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने मंगलवार को छक्का जड़कर अपनी टीम को LSG के खिलाफ जीत दिलाई। इस तरह से उन्होंने अपने पूर्व बॉस संजीव गोयनका से बदला ले दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 23, 2025 07:54
KL Rahul, sanjiv goenka

KL Rahul Sanjiv Goenka: पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान रहे केएल राहुल की टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ बहस को दुनियाभर ने देखा था। इसके बाद मौजूदा आईपीएल सीजन से पहले राहुल ने खुद को ऑक्शन के लिए आजाद कर लिया था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने उन पर दांव खेलते हुए अपने दल में शामिल किया। यही वजह है कि आईपीएल 2025 में मंगलवार को जब दिल्ली और लखनऊ के बीच मैच हुआ तो सभी की नजर राहुल के परफॉर्मेंस पर थीं।

उन्होंने यहां अपनी टीम और मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी इस पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। राहुल ने दिल्ली के लिए खेलते हुए लखनऊ की ना सिर्फ हार पक्की की, बल्कि उसके प्लेऑफ के दरवाजे भी लगभग बंद कर दिए हैं। मैच के बाद संजीव गोयनका केएल राहुल से हाथ मिलाने और बात करने के लिए उनके पास गए। हालांकि, अपने पूर्व मालिक के व्यवहार को न भूलते हुए दिल्ली के बल्लेबाज उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी दिखाए बिना ही चले गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कोई नहीं है टक्कर में! केएल राहुल ने विराट कोहली-डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर रच दिया इतिहास

राहुल के मैच जिताने पर गोयनका का रिएक्शन वायरल

राहुल के विजयी छक्का लगाने के बाद गोयनका के रिएक्शन से पता चलता है कि उन्हें राहुल के दूसरी टीम में जाने का पछतावा हो रहा है। बता दें कि राहुल ने टीम को दो बार प्लेऑफ में पहुंचाया था। हालांकि जब मालिक और कप्तान के बीच तालमेल नहीं बैठा, तो आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले वे अलग हो गए। एलएसजी ने नए कप्तान के रूप में ऋषभ पंत को चुना, जो इस सीजन में अभी तक प्रभावी नहीं रहे हैं।


यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: LSG vs DC मैच के बाद ऐसा है अंक तालिका का हाल, दो टीमों ने प्ले ऑफ के लिए ठोका दावा

 

First published on: Apr 23, 2025 07:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें