IPL 2025 KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी कमाल रही। सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम को केकेआर के गेंदबाजों ने महज 120 रन पर ही ढेर कर दिया था, जिसका श्रेय काफी हद तक तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को जाता है। वैभव ने सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया और उन 3 बल्लेबाजों के विकेट चटकाए थे जो इस स्कोर को आसानी से हासिल कर सकते थे। वहीं मैच के बाद वैभव ने अपने प्लान के बारे में बताया।
मैच के बाद वैभव ने बताया अपना प्लान
इस मैच में वैभव अरोड़ा ने 4 ओवर में महज 29 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद वैभव ने बताया कि “मैं खुद को प्रभावशाली सब के तौर पर आने के लिए तैयार रखता हूं। मैं बाहर से आकलन करता हूं कि पिच क्या कर रही है, क्या स्विंग है, क्या गेंद टिक रही है। पांचवें-छठे ओवर में यॉर्कर और कटर महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि तब तक गेंद स्विंग नहीं करती। हम अपनी बातचीत में अलग-अलग बल्लेबाजों के लिए योजना बनाते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि बल्लेबाज कौन है, क्या वह तेज खेलने की संभावना रखता है।”
Travis Head ✅
Ishan Kishan ✅
and now Heinrich Klaasen ✅Vaibhav Arora is on a roll for #KKR 👏#SRH need 87 runs from the last 5️⃣ overs.
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/jahSPzcGIU#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/9asYpNIdiU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
इन खिलाड़ियों ने भी अच्छी गेंदबाजी
वैभव के अलावा वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने भी अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। वरुण ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 1.4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और हर्षित राणा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
Making a statement 💪
For his fiery spell of fast bowling that stunned #SRH, Vaibhav Arora is the Player of the Match 👌💜#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/stHOdj8vJ5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
बल्लेबाजी में छाए ये खिलाड़ी
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए थे। जिसमें वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे। इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 50, कप्तान रहाणे ने 38 और रिंकू सिंह ने 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: कमिंस ने की बड़ी गलती! गेंदबाजी में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करना पड़ा भारी