RCB ने KKR को पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। 175 रन के स्कोर का पीछा करते हुए RCB ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। RCB के लिए फिल साल्ट ने 56 और कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए।
IPL 2025 KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 56 रन की पारी खेली, जबकि सुनील नरेन ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की तेज साझेदारी कर मैच को पूरी तरह से आरसीबी के पक्ष में कर दिया। साल्ट 56 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट कोहली ने नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। केकेआर की ओर से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
रजत पाटीदार 16 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वैभव ने आउट किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी बनाई है। उन्होंने 30 गेंदों में ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा। RCB का स्कोर-127/2
पडिक्कल 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नरेन ने चलता किया। 11.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 188/2 है।
आरसीबी को पहला झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हुए। साल्ट ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाने के अलावा टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन बनाए। साल्ट ने 2 छक्के के अलावा 9 चौके अपने नाम किए।
साल्ट ने इस मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने कई धमाकेदार शॉट खेले। साल्ट ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। आरसीबी का स्कोर 7 ओवर के बाद 86/0 है।
साल्ट और विराट कोहली का धूम धड़ाका जारी है। साल्ट 23 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली 13 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद हैं। आरसीबी ने 6 ओवर के बाद 80/0 रन बना लिए हैं।
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शानदार शुरुआत मिली। 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 37/0 रन हैं। कोहली और फिलिप्स शानदार बल्लेबाीजी कर रहे हैं। साल्ट ने 14 गेंदों में 24 रन बना लिए हैं। कोहली भी 11 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
20 ओवर के बाद केकेआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। 10 ओवर के बाद पहली पारी में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता को विशाल स्कोर बनाने से रोक दिया। हालांकि 10 ओवर में कोलकाता ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। लेकिन इसके बाद आरसीबी ने कमाल की वापसी की और केकेआर को 174 रनों पर ही रोक दिया। केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन बनाए। आरसीबी को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने होंगे। आरसीबी को विराट कोहली और फिलिप साल्ट जैसे खिलाड़ियों से उम्मीदें रहने वाली हैं।
हर्षित राणा के रूप में केकेआर को 8वां झटका लगा है। वह 19.5 ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार बने।
रघुवंशी 22 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी भले ही छोटी थी लेकिन टीम को उनके बनाए गए रन से काफी मदद मिली। रघुवंशी को यश दयाल ने आउट किया। 18.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 169/7 है।
रोहित शर्मा - 448 मैच
दिनेश कार्तिक - 412 मैच
विराट कोहली - 400 मैच
एमएस धोनी - 391 मैच
सुरेश रैना - 336 मैच
विराट कोहली इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने 400 टी-20 मैच खेले हैं। ये विराट का 400वां टी-2-ृ0 मुकाबला था। विराट इंटरनेशनल टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आईपीएल में वह भी एक्टिव हैं। इस सीजन आरसीबी को उनसे खासा उम्मीदें हैं। पिछले सीजन भी किंग कोहली ने कमाल दिखाया था।
SUYASH CLEANS UP RUSSELL 🔥- Great captaincy by Patidar to give spinner another over. pic.twitter.com/D3RSPsMeH9
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
रसल इस मैच में सुयश शर्मा का शिकार बने। सुयश ने रसल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 3 गेंदों में 4 रन बनाए। केकेआर का स्कोर 15.4 ओवर के बाद 150/6 है। 10 ओवर तक जहां केकेआर का 1 विकेट गिरा था, वहीं अगले 5 ओवर में आरसीबी ने शानदार वापसी की। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। वह 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
रिंकू सिंह इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। 15.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 1465 है। रिंकू 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।
12.1 ओवर में वेंकटेश अय्यर ने टीम का साथ छोड़ दिया। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन लौटाया। केकेआर का स्कोर 12.1 ओवर के बाद 125/1 है। अय्यर ने 7 गेंदों में 6 रन बनाए।
WELL PLAYED, RAHANE 🔥- 56 runs from just 31 balls on his KKR Captaincy debut, What an arrival by the man from Mumbai. pic.twitter.com/gm3RNc0s4d
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
10.3 ओवर में रहाणे 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वह शतक पूरा नहीं कर सके। रहाणे ने 6 चौके और 4 छक्के अपने नाम किए। केकेआर का स्कोर 10.3 ओवर के बाद 109/3 है। रहाणे को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया।
सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन शानदार पारी खेलकर 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर रासिख सलाम डार का शिकार बने। उन्होंने 26 गेंदों में 44 रन बनाए। क्रीज पर वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं।
10वें ओवर में केकेआर ने 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया। 9.5 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 107/1 है।
रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। वह 26 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर का स्कोर 8.2 ओवर के बाद 83/1 है। उनका साथ नरेन भी दे रहे हैं।
6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 60/1 है। रहाणे 16 गेंदों में 39 रन तो नरेन 15 गेंदों में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चौथे ओवर में रहाणे ने 2 छक्के और 1 चौके जड़ कर 16 रन बटोर लिए। वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वहीं 5वें ओवर में ही रहाणे ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर लगातार 2 चौके जड़ दिए। 5.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 44/1 है।
JOSH HAZELWOOD GETS QDK...!!!!- RCB started on a fire ⚡ pic.twitter.com/SMLSkml2pI
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डिकॉक को जीवनदान मिला। सुयश शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन अगली ही गेंद पर डी कॉक 4 रन बनाकर आउट हो गए। पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 4 /1 रन है।
आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 14 मुकाबले में जीत मिली है। अब दोनों टीमें आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले को अपने नाम करने की नियत से उतर चुकी हैं।
आईपीएल 2025 के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला है। वह इस मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। भुवी को आरसीबी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में खरीदा था।
विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देगी।
केकेआर बनाम आरसीबी मैच में टॉस का समय बदल चुका है। टॉस 7 बजे होना था।
A SPECIAL GIFT FOR KOHLI FROM BCCI AS IPL TURN 18 YEARS 🐐 pic.twitter.com/HCx1CjjRcf
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
आईपीएल में 18 साल पूरे होने पर विराट कोहली एक खास तोहफा भी मिला।
SRK & KOHLI DANCING FOR PATHAAN SONG ❤️ pic.twitter.com/3SYuBvCuH6
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
SRK & RINKU DANCING TOGETHER 😀👌 pic.twitter.com/2YziE9XKad
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
SHAH RUKH KHAN HUGGING KOHLI 🐐- Frame of the Day. pic.twitter.com/SSkgUrUxqy
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
THE MAGICAL VOICE OF SHREYA GHOSHAL 🤍 pic.twitter.com/BMCcjo28CR
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
KARAN AUJLA TIME IN OPENING CEREMONY....!!! 👏 pic.twitter.com/kFMeFlF9jz
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
DISHA PATANI IN IPL OPENING CEREMONY...!!!! pic.twitter.com/RgukPwIyOj
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2025
कोलकाता का मौसम अब साफ दिख रहा है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि पूरा मैच देखने को मिल सकता है।
Kane Williamson in the Star Sports studio as an expert. 😄 pic.twitter.com/WSkRgTdVR3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
SHREYA GHOSHAL PERFORMANCE. 🔥 pic.twitter.com/REcEZMtrqz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 22, 2025
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल की जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ ओपनिंग सेरेमनी का शानदार आगाज हुआ।
आईपीएल 2025 सीजन-18 की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के साथ हो चुका है।