IPL 2025 Top 2 Scenario: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में हैं। टूर्नामेंट के अब तक 68 मैच हो चुके हैं, जहां गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन चारों टीमों का अब टारगेट पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह पक्की करनी है, जहां टीमों को फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलते हैं। रविवार को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 83 रनों की करीबी हार मिली। इस हार के बाद टीम ने अपनी टेंशन खुद ही बढ़ा ली है।
गुजरात ने अपनी सभी लीग मैच खेल लिए हैं, जहां उसके नौ जीत के साथ 18 पॉइंट्स हैं। टीम बेशक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन इसके बाद भी उसका टॉप-2 में बने रहना तय नहीं है। इस समय सभी चारों टीमों के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीजन की सबसे मजबूत टीमों में से एक गुजरात, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैचों में हार झेलनी पड़ी है, जिससे रोमांच और भी बढ़ गया है।
THE SCENARIO OF TOP 2 FINISH:
PBKS Vs MI:
– Winner will play Qualifier 1.---विज्ञापन---LSG Vs RCB:
– If RCB win, RCB will play Qualifier 1.
– If LSG win, GT will play Qualifier 1. pic.twitter.com/2bcaHvMkwX— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 25, 2025
ऐसे बन रहे गुजरात के टॉप-2 में एंट्री के समीकरण
अगर गुजरात को टॉप-2 में बने रहना है तो वह चाहेगी कि मुंबई पंजाब से और आरसीबी लखनऊ के खिलाफ अपना मैच हार जाए। इस स्थिति में मुंबई 16 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बनी रहेगी। वहीं हारने की सूरत में आरसीबी भी 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज रहेगी। मुंबई और आरसीबी के हारने की सूरत में पंजाब किंग्स 19 पॉइंट्स के साथ पहले और गुजरात 18 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
वहीं अगर मुंबई पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वो 18 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। दूसरी ओर 18 अंक के साथ गुजरात दूसरे पायदान पर बनी रहेगी। इस सूरत में आरसीबी और पंजाब 17-17 पॉइंट्स के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मुझे कोई अफसोस नहीं’, SRH से हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया चौंकाने वाला बयान