---विज्ञापन---

खेल

‘साल 2029 तक खेल सकते हैं एमएस धोनी’, CSK के साथी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

MS Dhoni: CSK के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने आईपीएल के हर सीजन में भाग लिया है। उनको लेकर उनकी ही टीम के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 20, 2025 08:03
IPL 2025 MS Dhoni

Mahendra Singh Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार खेलते रहे हैं और उनके नाम इस लीग में सबसे ज्यादा 264 मैच खेलने का रिकॉर्ड है। धोनी का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने इस लीग के हर सीजन में भाग लिया है। उनको लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है, जहां उन्होंने कहा है कि अगर धोनी आईपीएल 2029 तक खेलते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी।

आईपीएल में धोनी संग खेल चुके उथप्पा का मानना है कि कोई भी धोनी के दिमाग को नहीं पढ़ सकता। उन्होंने कहा, ‘धोनी का अपना तरीका है। कोई नहीं जानता कि वो आगे क्या करने वाले हैं। 43 साल की उम्र में भी वे खेल रहे हैं। ‘अगर आपके पास वो हुनर ​​है और आपके पास आगे बढ़ने का जुनून है, तो मुझे नहीं लगता कि आपको किसी चीज से रुकना चाहिए। अगर वह सीजन के आखिर में संन्यास ले लेते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। लेकिन अगर वह इसके बाद चार और सीजन खेलते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’

---विज्ञापन---

रुतुराज गायकवाड़ के पास CSK की कमान

आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को पांच खिताब जिताने वाले धोनी ने 2023 सीजन के बाद सीएसके की कप्तानी हमेशा के लिए छोड़ दी है, जहां इस सीजन युवा रुतुराज गायकवाड़ के पास कप्तानी का जिम्मा है। हालांकि धोनी के साथ फिटनेस का मुद्दा है। धोनी को घुटने में शिकायत रही है उन्होंने 2023 में अपने बाएं घुटने की सर्जरी भी करवाई है। उनकी फिटनेस का आलम यह है कि आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने कुल 130 गेंदें ही खेली हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट से धोनी ने कब लिया संन्यास?

बता दें कि धोनी ने 2014-15 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच था, जहां टीम को करीबी हार मिली थी। हालांकि उन्होंने 15 अगस्त 2020 को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने की घोषणा की थी।

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 20, 2025 08:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें