---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान कमिंस दिखे निराश, कही ये बड़ी बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। ये लखनऊ की इस सीजन में पहली जीत थीं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 27, 2025 23:25

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 191 रन का लक्ष्य दिया था। लखनऊ ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ये लखनऊ की इस सीजन में पहली जीत थीं। वहीं, हैदराबाद की भी ये सीजन में पहली हार है। इस मैच में हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।

कमिंस ने कही ये बात

मैच हार के बाद कमिंस ने कहा, ‘पिच अलग थी, लेकिन हमें तेजी से रन बनाने थे। हालांकि, सामने वाली टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। फिर भी, विकेट काफी अच्छा था, यह दूसरा सबसे बढ़िया विकेट था। पिच पर थोड़ी पकड़ थी, लेकिन फिर भी खेल के लिए सही थी। हर मैच में गेंदबाज अच्छी रणनीति के साथ आते हैं और इस बार भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। 190 रन तक पहुंचना हमारी टीम के लिए अच्छा प्रयास था।’

---विज्ञापन---

 

उन्होंने आगे कहा, ‘ पूरी पारी में एक बल्लेबाज का टिके रहना जरूरी होता है जैसे कि पिछले मैच में ईशान किशन ने किया था। लेकिन इस बार हमें अच्छे शॉट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। हमारी टीम में 8 बल्लेबाज थे, लेकिन हमें जाकर तेजी से रन बनाने थे। हमें यह देखना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते थे और कहां सुधार की जरूरत थी। यह एक लंबा टूर्नामेंट है, हमें आगे के मौकों पर ध्यान देना होगा और बेहतर खेल दिखाना होगा।

जाने मैच का पूरा हाल

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मैच से पहले कहा जा रहा था कि हैदराबाद की टीम 300 रन तक बना सकती है, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उनकी यह गलतफहमी दूर कर दी। अपने दूसरे ओवर में ठाकुर ने पहले अभिषेक शर्मा और फिर ईशान किशन को लगातार दो गेंदों पर आउट कर लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई। ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और पावरप्ले में 62 रन जोड़ने में मदद की। लेकिन हेड के 47 रन पर आउट होते ही हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। नीतीश रेड्डी ने 32 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 26 रन पर रन आउट हो गए। अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन की तेज पारी खेली। इसके बावजूद हैदराबाद की टीम 190 रन तक ही पहुंच पाई।

लोग हैदराबाद की बल्लेबाजी की खूब चर्चा करते हैं, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने भी अपनी ताकत दिखा दी। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने साबित कर दिया कि वे भी तूफानी बल्लेबाज हैं। मार्करम के जल्दी आउट होने के बाद पूरन और मार्श ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। निकोलस पूरन ने सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो इस सीजन का सबसे तेज पचासा था। दोनों ने मिलकर सिर्फ 19 गेंदों में 50 रन जोड़ लिए। 37 गेंदों में दोनों की साझेदारी 100 रन तक पहुंच गई। मिचेल मार्श ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जबकि मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। अंत में लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 27, 2025 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें