CSK vs MI: आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से धूल चटाई। मैच में चेन्नई के लिए दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी भी बैटिंग करने उतरे। हालांकि उन्होंने सिर्फ दो गेंदें ही खेलीं और कोई रन नहीं बनाया। सीएसके के लिए 65 रनों की जोरदार पारी खेलने वाले रचिन रविंद्र ने आखिरी ओवर डालने आए मिचेल सेंटनर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
टीम के जीत पर धोनी काफी खुश नजर आए। धोनी ने इसके बाद मुंबई के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल यहां धोनी ने मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर संग मस्ती की और उन्हें मजाक में बल्ले से मारा। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि धोनी और दीपक चाहर एक दूसरे से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों को पहले भी एक दूसरे से काफी बार मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।
Bat treatment for Deepak 😝😂 some fun moment btw Deepak and Dhoni there hod is something different ❤️😍
#CSKvMI #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/YsX3ergbHu
---विज्ञापन---— Bagad Billa (@maitweethoon) March 23, 2025
दीपक ने किया शानदार प्रदर्शन
CSK की जर्सी में 76 मैच खेलकर मुंबई के लिए खेलने वाले चाहर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 28 रन बनाकर मुंबई का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने इसके बाद गेंद से धमाल मचाते हुए अपनी टीम को पहले ही ओवर में विकेट दिलाया और चेन्नई के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का विकेट लेने पर जमकर जश्न भी मनाया। गेंद और बल्ले से दीपक का यह प्रदर्शन मुंबई के लिए पॉजिटिव चीजों में से एक था।
ऐसा रहा पूरे मैच का हाल
मैच में पहले बैटिंग करने वाली मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा की 31, कप्तान सूर्यकुमार यादव की 29 और दीपक की 28 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाए। चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 18 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। रविंद्र ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए और इन्हें इस जोरदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53 रन बनाए। बता दें कि यह 13वीं बार था, जब मुंबई ने आईपीएल के किसी सीजन में अपना पहला मैच हारा है। पिछली बार उन्होंने 2012 में टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीता था।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बिजली से भी तेज! 0.12 सेकंड में MS Dhoni ने किया स्टंप, सूर्यकुमार यादव भी रह गए ‘भौचक्का’