IPL 2025: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से हार झेलनी पड़ी, जहां उसे पंजाब किंग्स ने 18 रनों से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के एक शॉट ने चीयरलीडर की चीखें निकाल दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में मंगलवार को हुए मैच में यह नजारा देखने को मिला, जहां रविंद्र के शॉट लगाने के बाद गेंद पंजाब किंग्स की एक चीयरलीडर के हाथ में जोर से जाकर टकरा गई।
काफी दर्द में दिखी चीयरलीडर
गेंद लगने के बाद चीयरलीडर काफी दर्द में दिखी, जहां उसने तुरंत ही मेडिकल टीम से हेल्प मांगी। इस घटना के बाद दूसरी चीयरलीडर भी घबरा गई। यह घटना चेन्नई के पंजाब से मिले 220 रनों के टारगेट का पीछा करने के दौरान हुई, जहां पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन की गेंद पर रविंद्र ने पूरी ताकत से शॉट मारा।
— david Miller (@MillerDavi20894) April 8, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर ‘कंगाल’ पाकिस्तान हुआ मालामाल, सामने आए चौंकाने वाले आंकडे़
मैक्सवेल ने किया रचिन की पारी का अंत
इस घटना के बाद सलामी बल्लेबाज रचिन अपनी पारी को ज्यादा नहीं खींच पाए और ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने मैच में 23 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे। इस तरह से मैक्सवेल ने अपनी टीम की चीयरलीडर का बदला ले लिया। रचिन ने इस मैच में अपनी टीम को धांसू शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ 6.3 ओवरों में 61 रन जोड़े।
प्रियांश आर्य के शतक से खास बना मैच
इस मैच में पहले बैटिंग करने वाली पंजाब किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 219 रन बनाए। टीम के लिए युवा सनसनी प्रियांश आर्य ने सिर्फ 42 गेंदों पर शानदार 103 रन बनाए। 24 साल के इस बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाकर सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने अब आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़कर अपनी लोकप्रियता को सही साबित किया। उनकी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे, जिससे उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस पर भड़के KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे?