Jasprit Bumrah Joined Mumbai Indians: आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन कर रही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज है, जहां टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं। दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी पेसर बुमराह लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। चोट की वजह से ही वो मौजूदा आईपीएल सीजन के चार मैच नहीं खेल सके थे।
𝑹𝑬𝑨𝑫𝒀 𝑻𝑶 𝑹𝑶𝑨𝑹 🦁#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/oXSPWg8MVa
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
चोट की वजह से नहीं खेल सके चैम्पियंस ट्रॉफी
जनवरी में सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद बुमराह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में थे। उनकी पीठ में ऐंठन थी, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए उनके बगैर ही 12 साल बाद खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘सर आपको किस बात की चिंता…’, वायरल हुई संजीव गोयनका संग रोहित शर्मा की बातचीत
बुमराह करेंगे टीम के पेस अटैक को मजबूत
बुमराह की मुंबई टीम में वापसी से टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा, खासकर यह देखते हुए कि ट्रेंट बोल्ट की मौजूदगी और युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार के शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी गेंदबाजी कमजोर दिखी है।
पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है मुंबई
टीम में शामिल होने के बावजूद, अगर बुमराह सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में नहीं खेलते हैं तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम पहले भी चोट के तुरंत बाद उन्हें खिलाने को लेकर सतर्क रही है। मुंबई की टीम फिलहाल चार मैचों में एक जीत के साथ आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। टीम को अगर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो उसे अब कुछ मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: मैच की आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, रियान पराग बने वजह, जानें क्या था पूरा मामला?