LSG vs GT: आईपीएल 2025 का 27वां लीग मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया, जिसे लखनऊ ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 60 रन और साई सुदर्शन ने 56 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
लखनऊ के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए एडन मार्करम ने 58 रन और निकोलस पूरन ने 61 रन की तेज पारी खेली। ऋषभ पंत ने 21 और आयुष बदोनी ने नाबाद 28 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिए। मैच हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा बयान दिया।
हार के बाद कही ये बात
लखनऊ से हारने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “शुरुआत से ही विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमारी योजना ये थी कि अगर कोई बल्लेबाज़ टिक जाए, तो उसे कम से कम 17-18 ओवर तक खेलना चाहिए ताकि हम 200-220 रन तक का स्कोर बना सकें। लेकिन बीच में हमने लगातार दो विकेट गंवा दिए, जिससे हमारी लय टूट गई। गेंद रुककर आ रही थी इसलिए बल्लेबाजी आसान नहीं थी।”
गिल ने आगे कहा, “हमारा स्ट्राइक रोटेशन यानी रन लेने का तरीका भी वैसा नहीं रहा जैसा हमने प्लान किया था। ये ऐसी चीज़ है जिस पर हमें आगे काम करना होगा।”
बॉलिंग को लेकर गिल बोले, “हमारी रणनीति थी कि हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते रहें। हां, हम एक वक्त मैच से थोड़ा पीछे थे, लेकिन अगर हमें 2-3 विकेट मिल जाते तो मैच का रुख बदल सकता था और ऐसा हुआ भी। 10-11वें ओवर के बाद जब हम गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैदान पर थोड़ी ओस आ गई थी। गेंद पहले जितनी रुक नहीं रही थी। जब विरोधी टीम को 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे और मैच आखिरी ओवर तक गया तो ये हमारे लिए पॉजिटिव था। दूसरे टाइमआउट में हमने यही बात की थी कि मैच को जितना हो सके आखिरी तक ले जाना है।”