IPL 2024 SRH vs LSG: आईपीएल 2024 में एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की इस तरह पिटाई की 165 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने शिष्य अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। ट्रेविस हेड के साथ-साथ अभिषेक ने भी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
अभिषेक की बल्लेबाजी देख गदगद हुए युवी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे। जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि लखनऊ के गेंदबाज इतनी जल्दी हार नहीं मानेंगे लेकिन जिस तरह से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी की लग रहा था कि 300 रन का टारगेट भी कम था। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हेड ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
A stylish strike to end a stylish chase!
Simply special from the #SRH openers 🤝
---विज्ञापन---Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/2xUlOlS1kk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली थी। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। अभिषेक और हेड की बल्लेबाजी देखकर युवराज सिंह काफी खुश दिखे। युवराज ने ट्वीट करके लिखा कि बहुत बढ़िया अभिषेक शर्मा धैर्य रखें! आपका टाइम आने वाला है! ट्रेविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो मेरे दोस्त? अवास्तविक
Well played @IamAbhiSharma4 be consistent be patient ! Your time is around the corner ☝️! @travishead34 what planet are you batting my friend 🤷🏻♂️? Unreal !!! #SRHvsLSG #IPL2024
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 8, 2024
प्लेऑफ के निकट SRH
इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से अपने नाम किया। इस सीजन हैदराबाद की ये 12 मैचों में सातवीं जीत है। अब प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं। इसके साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोकी है।
The @SunRisers fielding display has been 🔝 notch so far! 🧡#LSG lose Marcus Stoinis inside the powerplay.
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/7AO2rPUXBJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
हैदराबाद की गेंदबाजी रही शानदार
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी भी काफी कमाल की रही। जिस तरह से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की लखनऊ के बल्लेबाज लाचार दिखें। इस मैच में भुवी ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अभी तक इस सीजन भुवनेश्वर 11 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ‘भारतीय बल्लेबाज से इस तरह कैसे बात कर सकते हैं’ संजीव गोयनका पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें:- केएल राहुल और LSG मालिक के बीच मैच के बाद हुई बात, नाराज दिखे संजीव गोयनका