IPL 2024 Schedule Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज कब होगा इस पर लंबे समय से अटकलें थीं। 22 मार्च को फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी जानकारी दी है। हालांकि इससे पहले आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने भी कहा था कि टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस पर से पर्दा पूरा शेड्यूल आने के बाद ही हटेगा। लेकिन काशी विश्वनाथन ने ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है।
चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी पहला मैच खेलेगी और किसके खिलाफ खेलेगी यह साफ नहीं है। उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि आईपीएल ने मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित करने का प्लान किया है। उन्होंने बताया कि चेन्नई की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और इसी कारण उसे इस ओपनिंग सेरेमनी को आयोजित करने का अवसर मिला है।
▶️BIG IPL UPDATE▶️
IPL 2024 to start from March 22 with the opening game to be played in Chennai
---विज्ञापन---More details: https://t.co/BXp7VKno5z#IPL2024 #IPL pic.twitter.com/BLvUuHGYDU
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 21, 2024
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है। अभी हालांकि, पूरा शेड्यूल सामने नहीं आ पाया है। चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण दो भाग में इसका शेड्यूल आएगा। जानकारी के मुताबिक पहले 15 दिन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उसके बाद चुनाव की तारीखों के हिसाब से आगे का शेड्यूल तय होगा।
IPL 2024 15 days schedule to be announced tomorrow at 5 pm IST on Star Sports and Jio Cinema
Opening game 22 March CSK vs GT at Chepauk
Final on 26 May
Rest schedule after election dates are announced !India ka tyohaar is here 🫶#IPL2024 pic.twitter.com/JJdQayqMiA
— Khushi (@Khushi_1817) February 21, 2024
कब जारी होगा आईपीएल 2024 का शेड्यूल?
आईपीएल 2024 के शेड्यूल को लेकर अभी कोई खास तारीख नहीं पता चली कि कब आएगा। लेकिन बुधवार रात अचानक सोशल मीडिया पर हलचल हो गई कि गुरुवार 22 फरवरी को आईपीएल का शेड्यूल जारी आएगा। सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने लगे कि आईपीएल का शेड्यूल 22 फरवरी की शाम पांच बजे स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर जारी किया जाएगा। इसमें यह भी लोगों का कहना था कि पहले 15 दिन का शेड्यूल जारी किया जाएगा। अभी इस पर हालांकि किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- सरफराज खान क्यों पहनते हैं ’97’ नंबर की जर्सी? पिता से है खास कनेक्शन, सामने आई वजह
यह भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे रैना, गेल और सहवाग, आईवीपीएल में दिखेगा जलवा; कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच