IPL 2024 Robin Minz: आईपीएल 2024 में इस बार पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज खेलते हुए दिखाई देंगे। रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। रॉबिन के पिता एयरपोर्ट से आए दिन हजारों लोगों को गुजरते हुए देखते हैं। वहीं रॉबिन मिंज के पिता का एक सपना है कि उनका बेटा टीम इंडिया के हिस्से के रूप में एयरपोर्ट के दरवाजे से गुजरे। दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन में रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। अब रॉबिन आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बनने वाले हैं।
रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। जिसके बाद रॉबिन काफी सुर्खियों में आ गए थे। अब उनके परिवार के साथ-साथ हर कोई रॉबिन को आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखना चाहता है। रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज अभी भी जमीन से जुड़े हुए हैं और पूरी ईमानदारी से रांची एयरपोर्ट पर अपनी सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रॉबिन के पिता का मानना है कि मैं तब तक काम करने में विश्वास करता हूं जब तक मैं स्वस्थ हूं। रांची हवाई अड्डे पर फ्रांसिस जेवियर यात्रियों की आईडी चेक करते हैं और हवाईअड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
G Ajitesh was the best performer in CSK’s trials of Coimbatore! It was very sure that Management will go for an Ind WK Batter
Nobody in the staff member had any idea about Robin Minz but MSDhoni had given words to Robin’s father and management forgot Ajitesh.
---विज्ञापन---MSDhoni = CSK❤️🔥 pic.twitter.com/75cjX67sYY
— Hustler (@HustlerCSK) December 22, 2023
अपना सपना बेटे रॉबिन में देख रहे फ्रांसिस जेवियर
रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बचपन में उनको भी खेलने का काफी शौक था और उन्होंने हॉकी, फुटबॉल जैसे खेल खेले है। इस दौरान उनको एक खेल अकादमी से भी बुलावा आया था लेकिन उस समय संसाधनो की कमी के चलते वे आगे खेल नहीं पाए। अब फ्रांसिस जेवियर अपने बेटे रॉबिन मिंज के सपने को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं और अपने बेटे के सपने में नया जुनून ढूंढ रहे हैं।
Every IPL auction are life changing moments for many unknown Indian Cricketers
Robin Minz, the 1st tribal Cricketer from Jharkhand bought by GT for 3.60 Crores
His Father is a Guard at Birsa Munda Airport.
(©Fb) pic.twitter.com/iJGfl240Ql— Prayag (@theprayagtiwari) December 20, 2023
रॉबिन मिंज के पिता को यकीन था कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में अगर कोई भी टीम रॉबिन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती तो बाद में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स रॉबिन को जरूर चुनती। एमएस धोनी रॉबिन मिंज के आइडियल हैं और रॉबिन ने बचपन से धोनी को खेलते हुए देखा है और उनसे बहुत कुछ सीखा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने दर्द की शिकायत पर छोड़ी रणजी ट्रॉफी, NCA ने बताया फिट; आईपीएल खेलने पर सस्पेंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Schedule: चेन्नई में 22 मार्च को होगी ओपनिंग सेरेमनी! कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलना चाहते थे रांची टेस्ट, फिर क्यों दिया मैनेजमेंट ने आराम?