---विज्ञापन---

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह खेलना चाहते थे रांची टेस्ट, फिर क्यों दिया मैनेजमेंट ने आराम?

India vs England 4th Test: रांची टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। जबकि बुमराह इस सीरीज में काफी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। उनके नाम सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी दर्ज है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 22, 2024 08:26
Share :
India vs England 4th Test jasprit bumrah ranchi test match
India vs England 4th Test jasprit bumrah ranchi test match Image Credit: Social Media

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हालांकि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके नाम सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट भी दर्ज है। फिर भी चौथे टेस्ट मैच से बुमराह को आराम दे दिया गया जो फैंस को थोड़ा समझ नहीं आ रहा है। दरअसल रांची टेस्ट मैच अगर टीम जीत लेती है तो सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद खास माना जा रहा है। अब टीम इंडिया को रांची टेस्ट मैच में बिना बुमराह के मैदान पर उतरना होगा।

वर्कलोड के चलते दिया गया बुमराह को आराम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में वर्कलोड ज्यादा होने के बुमराह को आराम दिया गया है। जबकि बुमराह सीरीज के सभी मैच खेलना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक सीरीज के आखिर और पांचवे टेस्ट मैच में बुमराह खेलते हुए दिखाई देंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। अपनी गेंदबाजी से बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। अभी तक तीन मैचों की 6 पारियों में बुमराह ने 17 विकेट हासिल किए है। चौथे टेस्ट मैच में बुमराह का न खेलना इंग्लैंड के लिए थोड़ा राहत भरा होगा।

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था। पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीत लिया था। जिसके बाद इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया। लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम इंडिया चौथे मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: चौथे टेस्ट में भारत की सीरीज जीतने पर नजर, जानें कैसा है रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे रैना, गेल और सहवाग, आईवीपीएल में दिखेगा जलवा; कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Schedule: चेन्नई में 22 मार्च को होगी ओपनिंग सेरेमनी! कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला?

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 22, 2024 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें