Mohammed Shami Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में RCB को 4 विकेट से करारी हार मिली। इसके हार के बाद आरसीबी का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना फिर टूट गया। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है। मैक्सवेल डक पर आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने एक कैच छोड़ा। मैक्सवेल के इस मैच और पूरे सीजन खराब प्रदर्शन पर स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का गुस्सा फूट पड़ा।
बैट उठाकर आए और घुमाकर चल दिए
मोहम्मद शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर RCB की इस दिल तोड़ने वाली हार का एनालिसिस किया। उन्होंने मैक्सवेल के प्रदर्शन पर कहा- मैक्सवेल का तो कहना ही नहीं। इस साल उन्होंने जो परफॉर्मेंस दिखाई है, मुझे नहीं लगता कि शायद उन्होंने थोड़ा भी सोचा होगा अपने बारे में क्योंकि जब वो बैट उठाकर इसे कंधे पर रखकर लाए और ऐसे ही घुमाकर वापस चले गए।
Ravi Ashwin dismissed Green and Maxwell in successive deliveries. 🤯pic.twitter.com/oSoGcVw5HH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
---विज्ञापन---
उनके दिमाग में शायद वर्ल्ड कप था
शमी ने आगे कहा- पूरे सीजन इनका यही रवैया रहा है। उन्होंने इसी फ्लो को पकड़ने की कोशिश की है। पता नहीं उनके दिमाग में वर्ल्ड कप था या फिर कौनसी इनिंग उनके दिमाग में थी कि जो इस साल उन्होंने विकेट पर चाकू चलाने शुरू किए। वह लगातार आउट हो रहे थे। शमी ने कहा कि इस साल एक भी इनिंग ऐसी नहीं है, जो यादगार हो। शमी ने इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की तारीफ की।
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: चेपॉक में खेलने से डरती हैं हैदराबाद और राजस्थान, चौंकाने वाले हैं इस मैदान के आंकड़े
कैसा रहा ग्लेन मैक्सवेल का इस सीजन प्रदर्शन?
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन फ्लॉप रहे। उन्होंने 10 मैचों में महज 52 रन बनाए। उन्होंने इसके साथ ही गेंदबाजी में फ्लॉप शो दिखाया। मैक्सवेल 10 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए। मैक्सवेल ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में दिनेश कार्तिक की बराबरी की। कार्तिक और मैक्सवेल 18 बार डक पर आउट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, पोस्ट शेयर कर उड़ाया मजाक
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: दिनेश कार्तिक ने IPL से लिया संन्यास, 16 साल में बनाए ये रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आरसीबी की एलिमिनेटर में करारी हार, ये हैं वो 5 गुनहगार
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: आउट या नॉटआउट? ध्रुव जुरेल के विकेट पर मचा बवाल
ये भी पढ़ें: RCB vs RR: अश्विन ने मैच से पहले विराट कोहली को किया मैसेज, क्या कही थी बात?