IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंझर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 28 रनों से जीत लिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोर 181 रन बनाए थे और आरसीबी के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई।
आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान लोमरोर ने 3 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए।इसके अलावा रजत पाटीदार ने 29 और विराट कोहली ने 22 रनों की पारी खेली। इस मैच को जीतने के साथ ही लखनऊ की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
A win at home followed by a win away from home for the Lucknow Super Giants! 👏👏
They move to number 4⃣ on the Points Table!
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/uc8rWveRim
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
फिर चमके मयंक यादव
एक बार फिर से लखनऊ के सुपरफास्ट तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। मयंक ने अपनी गति से आरसीबी के बल्लेबाजों को चारोखाने चित कर दिया। इस मैच में मयंक ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवीन उल हक ने 2 विकेट चटकाए।
LSG ने बनाए थे 181 रन
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए च्विंटन डि कॉक ने 56 गेंदों पर सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डि कॉक ने 8 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए।
These two are dealing in sixes 🔥🔥
Quinton de Kock 🤝 Marcus Stoinis @LucknowIPL are eyeing a huge total in Bengaluru!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/pvA9bzgPnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान निकेलस पूर ने एक चौका और 5 शानदार छक्के लगाए थे। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा टॉप्ली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने 1-1-1 विकेट अपने नाम दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें:- RCB vs LSG: धोनी, रोहित और विराट भी जो ना कर सके, दिनेश कार्तिक ने कर दिखाया वह कारनामा
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरे नेटिजन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #DontHateHardik
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या को मिला पूर्व दिग्गज का साथ, मुंबई इंडियंस के फैंस को सुनाई खरी-खोटी