IPL 2024 RCB Vs CSK: आईपीएल 2024 में आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाला मैच अब काफी अहम हो गया है। इस मैच से प्लेऑफ के लिए एक और टीम क्वालीफाई कर लेगी। ये मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये स्टेडियम बल्लेबाजी करने के लिहाज से सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी पसंद आता है।
धोनी इस मैदान पर गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर धोनी का पुराना रिकॉर्ड काफी शानदार है। ऐसे में आरसीबी के गेंदबाजों को धोनी के लिए कोई खास रणनीति बनानी होगी हालांकि धोनी इस सीजन काफी नीचे बल्लेबाजी कर रहे हैं।
“They love him”
Anushka Sharma’s words after the CROWD went WILD for @MSDhoni‘s entry in Chinnaswamy 💥
---विज्ञापन---Dhoni ADDA Bengaluru 👑pic.twitter.com/xENXHSHITA
— Dhoni Army KA™ (@DhoniArmyKA) May 16, 2024
एम चिन्नास्वामी में धोनी का रिकॉर्ड
इस सीजन एमएस धोनी कप्तान नहीं बल्कि रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रहे हैं। धोनी ने इस सीजन अपनी छोटी-छोटी और ताबड़तोड़ पारियों से फैंस का खूब मनोरंजन किया है। धोनी महज एक या दो ओवर के लिए बल्लेबाजी करने आते हैं और 25 से 30 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूत कर देते हैं। वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआत से ही धोनी खूब रन बनाते हैं।
Inspiration knows no age! Witnessing @msdhoni Mahi Bhai’s incredible batting prowess at 42 is a testament to his unparalleled spirit and dedication 🙌 @JioCinema #DCvCSK pic.twitter.com/W8WzD76bcF
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 31, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: चिन्नास्वामी में टॉस की कितनी भूमिका, कहीं चेज कर फंस तो नहीं जाएगी आरसीबी?
धोनी की कुछ खास पारियां
1. 30 बॉल 65 रन नाबाद (साल 2008)
2. 39 बॉल 70 रन नाबाद (साल 2011)
3. 28 बॉल 48 रन नाबाग (साल 2014)
4. 34 बॉल 70 रन नाबाद (साल 2018)
5. 48 बॉल 84 रन नाबाद (साल 2019)
MS Dhoni Scores at Chinnaswamy 🥵
65* Of 30 balls in 2008
70* Of 39 balls in 2011
48* Of 28 balls in 2014
70* Of 34 balls in 2018
84* Of 48 balls in 2019The Days when MSD used to play 25+ Balls 💥 #RCBvsCSK #MIvsLSG pic.twitter.com/Ddy2T9F7hp
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) May 17, 2024
आईपीएल 2024 में अभी तक एमएस धोनी ने 13 मैचों की 12 पारियों में 136 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 226. 27 का रहा है। औसत की बात करे तो 68 का रहा है। इसके अलावा अभी तक इस सीजन धोनी ने 11 चौके और 12 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: कितने ओवर में चेज… कितने रन से जीत, 5-20 ओवर तक के मैच का पूरा समीकरण