IPL 2024 RCB vs CSK: आईपीएल 2024 में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच करो या मरो का मुकाबला होने जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को हार जाएगी उसके लिए प्लेऑफ की रेस काफी कठिन हो जाएगी। ये मैच 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में आरसीबी के लिए 18 का काफी ज्यादा संयोग बन रहा है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सीएसके पर 2 शर्तों के हिसाब से जीत दर्ज करनी होगी। पहला अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो उसको 18 रन से जीतना होगा, इसके अलावा अगर आरसीबी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करती है तो उसको सीएसके द्वारा मिले लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल करना होगा।
Hope ❤️❤️#RCBvsCSK pic.twitter.com/Ll5Cw94gQH
— Addicted To Memes (@Addictedtomemez) May 14, 2024
---विज्ञापन---
आरसीबी के लिए खास 18 मई
आईपीएल इतिहास में 18 मई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी खास है। आज तक 18 मई को आईपीएल में आरसीबी ने जितने भी मैच खेले हैं उन सब में जीत हासिल की है। साल 2013 में 18 मई को आरसीबी ने सबसे पहले सीएसके को ही हराया था। इसके बाद साल 2014 में एक बार फिर आरसीबी ने सीएसके को 18 मई के दिन हराया था। अब एक बार फिर से 18 मई को ही आरसीबी ओर सीएसके की भिड़ंत होने वाली है। ऐसे में ये पुराना रिकॉर्ड सीएसके को थोड़ा परेशान कर सकता है।
It’s all connected for RCB 🤞
18th May
18 runs win / chase in 18 overs
18 – Jersey no.#RCBvsCSK is Cinema 🫡 pic.twitter.com/LG4uic4V6F— 𝘾𝙝𝙞𝙣𝙜𝙖𝙧𝙞 (@ChingariTweetz) May 13, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: दिल्ली की जीत से RCB फैंस खुश, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
विराट कोहली के लिए भी खास 18 मई
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में जब 18 की बात आती है तो ये नंबर और ये दिन कोहली के लिए खास हो जाता है। दरअसल विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है। वहीं विराट कोहली 18 मई के दिन आईपीएल इतिहास में दो शतक भी लगा चुके हैं।
Replay of Virat Kohli 56(29) vs CSK in a rain affected 8 overs match on May 18 2013.#RCBvsCSK
pic.twitter.com/7ZtOK6oKCm— VK FC (@ViratKohli__VK) May 15, 2024
साल 2016 में विराट ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक लगाया था। इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा साल 2023 में कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 18 मई को शतक लगाया था। इस मैच में कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 14 अंक से होगा RCB का बेड़ा पार, प्वाइंट्स टेबल में बन रहा ये समीकरण