IPL 2024 RCB Vs CSK: आईपीएल 2024 में अब करोड़ों फैंस की नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर टिकी हैं। तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। अब आरसीबी और सीएसके में से एक टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनेगी। ये अहम मुकाबला 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जिससे आरसीबी की भी टेंशन बढ़ी हुई है। क्योंकि बारिश के चलते अभी तक दो मैच रद्द हो चुके हैं और दो टीम बिना खेले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। ऐसे मे अब आरसीबी को बारिश के चलते मैच रद्द होने का डर सता रहा है।
सीएसके भी बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई
आईपीएल 2024 में सबसे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था। जिसका सीधा-सीधा फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ था। क्योंकि केकेआर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी वहीं गुजरात के लिए इस मैच को जीतना काफी अहम था लेकिन बारिश ने टाइटंस का खेल बिगाड़ दिया। जिसके चलते शुभमन गिल की टीम प्लेऑफ की रेस बाहर हो गई थी।
🚨 THE BIGGEST MATCH OF THE YEAR…!!! 🚨
---विज्ञापन---– RCB Vs CSK on Saturday will be a knockout match. pic.twitter.com/C76wX6987W
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम
इसके बाद 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना था लेकिन मैच भी बारिश के चलते धुल गया। जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स मिले और हैदराबाद बिना मैच खेले प्लेऑफ में पहुंच गई। ऐसे में गुजरात के आखिरी दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।
If SRH Vs GT is a washout:
– SRH will qualify for Playoffs.
– RCB Vs CSK will be a knockout match. pic.twitter.com/F5nBhSGTq9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2024
वहीं अब आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मैच से पहले फैंस की धड़कने बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को बेंगलुरु में तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। आरसीबी के लिए इस मैच को किसी भी तरह जीतना जरूरी है अगर टीम को प्लेऑफ में पहुंचना है। अगर बारिश के चलते ये मैच भी रद्द हो जाता है तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स भी बिना खेले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। जिसके बाद सीएसके बिना मैच खेले आईपीएल 2024 में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: कितने ओवर में चेज… कितने रन से जीत, 5-20 ओवर तक के मैच का पूरा समीकरण